कई लड़कियों के साथ जुड़ चूका है इस क्रिकेटर का नाम, बहन रह चुकी है चीयरलीडर्स

दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर्स में शुमार जैक कैलिस का जन्म 16, अक्टूबर 1975 को दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में हुआ था. जैक कैलिस विश्व के एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम पर 25 हजार से ज्यादा रन और 550 से ज्यादा विकेट लेने का अनोखा कीर्तिमान दर्ज हैं.
रंग मिजाज इन्सान रहे हैं कैलिस
क्रिकेट के मैदान के साथ साथ निजी जिंदगी में भी कैलिस बहुत ही शान से जीए हैं. निजी जिंदगी के तौर पर जैक की पहचान एक रंग मिजाज इन्सान के तौर पर रही हैं. जैक कैलिस की उनके जीवन में कई गर्लफ्रेंड्स रही हैं, लेकिन तीन लड़कियां उनकी जिंदगी में ऐसी भी रही जिनके कारण वह बहुत ही ज्यादा चर्चा में रहे.
साल 2002 में जैक कैलिस ने पूर्व मिस साउथ अफ्रीका सिंडी नेल को काफी समय तक डेट किया. दोनों की सगाई भी हुई, लेकिन रिश्ता ज्यादा लम्बा ना चल सका और मात्र नौ महीने के अंदर ही दोनों ने एक दूसरे के साथ अपना रिश्ता खत्म कर लिया.
सिंडी से ब्रेकअप होने के बाद जैक ने पूर्व मिस साउथ अफ्रीका 2003 की फर्स्ट रनरअप रही मेरिसा एग्ली को डेट किया. माघार यह भी दाल ज्यादा देर नहीं गल सकी और साल भर के अन्दर ही दोनों अलग हो गये. इसके बाद साल 2007 में जैक की जिंदगी में मशहुर मॉडल शेमोन जार्डिम ने कदम रखा. दोनों 6 साल रिलेशनशिप में रहे और 2013 में अलग हो गये.
एक ओर मॉडल आई लाइफ में
सिंडी नेल, मेरिसा एग्ली और शेमोन जार्डिम के बाद कैलिस की जिंदगी में किम रिवालैंड की मॉडल ने दस्तक दी. किम 2011 में मिस अर्थ सोत अफ्रीका रह चुकी हैं. दोनों को आईपीएल सात के दौरान एक साथ देखा गया, लेकिन बाद में यह जोड़ी भी टूट गयी.
इतने सारे ब्रेकअप के बाद जैक कैलिस को उनका असली जीवनसाथी आख़िरकार मिल ही गया. 2014 में उनकी लाइफ में एंट्री हुए चार्लोंन एंजेल्स की, तब यह दोनों साथ में हैं और दोनों की एक बेटी भी हैं.
बहन रह चुकी हैं चीयरलीडर
जी हाँ ! यह बात सुनने में भले ही अटपटी लगती हूँ, लेकिन सच हैं. जैक की बहन एक चीयरलीडर रह चुकी हैं. कैलिस की छोटी बहन जेनिन कैलिस पेशे से एक फिजियोथेरेपिस्ट हैं और लन्दन में रहती हैं. अपनी डांसिंग का शोक पूरा करने के लिए जेनिन चीयरलीडर भी रह चुकी हैं.
2009 में जब आईपीएल का दूसरा संस्करण दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था, तब आईपीएल की चीयरलीडर की टीम में जेनिन कैलिस भी शामिल थी. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की चीयरलीडर रह चुकी हैं.
अपनी पार्टनर चार्लोंन एंजेल्स के साथ जैक कैलिस.
Tagged:
Jacques Kallis SOUTH AFRICA