बीसीसीआई के लिए अब बढ़ गयी चुनौती, आईपीएल 2021 में नई टीम नहीं चाहती ये 3 फ्रेंचाइजी
Published - 13 Nov 2020, 06:01 PM

Table of Contents
आईपीएल 2020 के सफल आयोजन के बाद बीसीसीआई ने पिछले दिनों एक अच्छी खबर दी जिसमें कहा गया था की आईपीएल के अगले सीजन एक नई टीम आईपीएल का प्रतिनधित्व करती नजर आएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी आईपीएल सीजन अहमदाबाद फ्रेंचाईजी के अगले सीजन आईपीएल में जुडने की उम्मीद थी। लेकिन इसी बीच खबर आ रही है की तीन फ्रेंचाईजी बीसीसीआई के इस निर्णय से सहमत नहीं है।
नई फ्रेंचाईजी के जुडने से असहमति
इनसाइड स्पोर्ट की खबर के मुताबिक फिलहाल आईपीएल का प्रतिनिधित्व करने वाली तीन फ्रेंचाइजी ऐसी हैं, जिनका मानना है कि अगले सीजन के लिए नई फ्रेंचाइजी को टूर्नामेंट में नहीं लाना चाहिए। उनके मुताबिक बीसीसीआई का यह कदम उनके हितों के लिए भी सही नहीं है और आईपीएल के लिए भी ये नई टीम को लाने का सही समय नहीं है।
इसमें किसी एक आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिक ने कहा-
"हमें आईपीएल टीम बढ़ाने की बीसीसीआई ने कोई जानकारी नहीं दी है, हमें जो कुछ पता चला है वो मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है, बीसीसीआई के पास नई टीम जोड़ने का पूरा अधिकार है। लेकिन इस वक्त कोरोना वायरस की वजह से हर फ्रेंचाइजी को नुकसान हुआ है और ये देखते हुए 2021 में नई टीम नहीं आनी चाहिए। "
बीसीसीआई क्यों जोड़ना चाहती है एक और टीम
आईपीएल के इस सीजन काफी ज्यादा नुकसान बीसीसीआई को हुआ जिसकी भरपाई करने के लिए बीसीसीआई एक नई फ्रेंचाईजी लाना चाह रही है। बीसीसीआई अभी आईपीएल 2021 में ही नई टीम लाने का विचार कर रही है, इसपर अभी कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है जबकि बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा की अभी इसके लिए समय आने पर बात किया जाएगा।
नई आईपीएल में टीम जुडने से कौन से फ्रेंचाईजी के मालिक असहमत है, अभी इसके बारे में अभी कुछ स्पष्ट तो नहीं है लेकिन इसकी वजह से बीसीसीआई के लिए एक चुनौती जरूर बढ़ गई है की उन फ्रेंचाईजी के मालिकों को कैसे मनाए। नई टीम आने से सबसे बड़ा नुकसान फ्रेंचाईजी को ही होगा। वही उन्हे अपने कई खिलाड़ियों को रिलीज भी करना पड़ेगा।
आईपीएल टीम को होगा नुकसान
अगर आईपीएल में नई फ्रेंचाईजी आती है तो सबसे बड़ी चुनौती उन टीम के लिए होगी जो अपने खिलाड़ियों को लेकर अगले सीजन उतरना चाहती है। क्योंकि अगर एक और टीम जुड़ी तो बड़ी नीलामी होगी और टीम को अपने खिलाड़ियों को रिलीज करना होगा। और ऐसे में टीमें अपने खिलाड़ियों को अपने फ्रेंचाईजी का हिस्सा बना पायेंगी यह तय नहीं होगा।