जय शाह के बाद ICC ने भी माना पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं हैं खिलाड़ी, आईसीसी के इस बयान से PCB में मचा हड़कंप!  

author-image
Alsaba Zaya
New Update
जय शाह के बाद ICC ने भी माना पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं हैं खिलाड़ी, आईसीसी के इस बयान से PCB में मचा हड़कंप!  

World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2008 के बाद से कोई भी घरेलू सीरीज़ नहीं खेली गई है. वहीं साल 2023 में खेली जाने वाली एशिया कप का वेन्यू पाकिस्तान में होना है. लेकिन भारत, पाकिस्तान में किसी भी हाल में एशिया कप का आयोजन नहीं चाहता है. बीसीसीआई एशिया कप का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर चाहती है. वहीं आने वाला विश्प कप 2023 का आयोजन भी भारत के कंधे पर है ऐसे में पाकिस्तान भी भारत में विश्व कप 2023 में भाग नहीं लेने की बात कर रहा है. इसी बीच आईसीसी के कुछ आधिकारी आने वाले विश्व कप  2023को लेकर पाकिस्तान की भागीदीरी को सुनिश्चित करने के लिए पाकिस्तान की यात्रा कर रहे हैं.

आईसीसी के अधिकारी करेंगे पाकिस्तान का दौरा

publive-imageदरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही टेंशन के बीच अब आईसीसी के कुछ अधिकारी पाकिस्तान का दौरा करेंगे. पीसीबी ने अपने एक बयान में कहा है कि आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कल और सीईओ ज्योफ एलार्डिस दो दिन की यात्रा पर लाहौर का दौरा करने वाले हैं. जहां पर वह विश्व कप 2023 की पाकिस्तान की भागीदारी के उपर चर्चा करेंगे. पीसीबी कह चुकी है की आईसीसी के आलाअधिकारी विश्व कप 2023 में पाकिस्तान की होने वाली भागीदारी के उपर चर्चा कर रहे हैं. हालांकि पीसीबी के पूर्व सीईओ ने कहा था कि यह आईसीसी के उपर निर्भर करता है कि इस मामले को हल निकाले.

नजम सेठी ने भी दी थी धमकी

publive-imageगौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने कुछ दिन पहले बीसीसीआई के सामने हाइब्रीड मॉडल पेश किया था. जिसे बीसीसीआई ने नाकार दिया था. इस मसले पर नजम ने कहा था कि पाकिस्तान भी विश्व कप 2023 खेलने के लिए भारत रवाना नहीं होगा. ऐसे में आने वाले विश्व कप 2023 को लेकर भी काले बादल मंडरा रहे हैं. बहरहाल विश्व कप 2023 के लिए फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कल, और सीईओ ज्योफ एलार्डिस कुछ न कुछ समाधान निकाल सकते हैं.

एशिया कप के शेड्यूल की घोषणा हो सकती है घोषणा

publive-imageगौरतलब है कि आईपीएल 2023 के फाइनल के बाद एशिया क्रिकेट काउंसिल के प्रमुख जय शाह एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान कर सकते हैं. एशिया कप की दिन और तारीख का ऐलान WTC  फाइनल के बाद होने संभावना जताई जा रही है. वहीं सितंबर में एशिया कप की शुरुआत हो सकती है.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिंकू-तिलक और यशस्वी समेत इन 5 खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू, ऐसा होगा वनडे के लिए 15 सदस्यीय दल

asia cup 2023 World Cup 2023 Asia Cup 2023 Schedule वर्ल्ड कप 2023