ये हैं सहवाग के वो विश्व रिकॉर्ड जो कोहली तो क्या वार्नर के लिए भी तोड़ना हैं नामुमकिन

Published - 18 Aug 2017, 06:32 AM

खिलाड़ी

वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट की दुनिया का एक ऐसा नाम जिसके नाम के डंके आज भी क्रिकेट के गलियारों में बजते हैं. आज भी दुनियाभर के गेंदबाज़ वीरेंद्र सहवाग के नाम से थरथर कांपते हैं. आपकी सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने साल 2015 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह दिया था और मौजूदा समय में वीरेंद्र सहवाग अपनी फनी कमेन्ट्री और अपने लाजवाब ट्वीटस के कारण चर्चा में बने रहते हैं.

आज भी खलती हैं कमी

(Photo credit should /Getty Images)

भले ही वीरेंद्र सहवाग को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिए लगभग दो साल हो गये हो, लेकिन आज भी वीरेंद्र सहवाग की कमी को टीम इंडिया में साफ महसूस किया जा सकता हैं. वीरेंद्र सहवाग भारतीय टीम के दिग्गज और विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. क्रिकेट के मैदान पर वीरेंद्र सहवाग के कई ऐतिहासिक विश्व कीर्तिमान दर्ज हैं. सहवाग द्वारा बनाये गये कुछ रिकार्ड्स तो ऐसे हैं, जिनको तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुनकिन के समान हैं. वीरेंद्र सहवाग ने अपने पूरे करियर के दौरान एक नहीं, बल्कि अनगिनत यादगार पारियां खेली.

(Photo credit should /Getty Images)

टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले तिहरा शतक लगाने का बड़ा रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम पर ही दर्ज हैं. इतना ही नहीं वीरू एक नहीं, बल्कि दो दो तिहरे शतक लगा चुके हैं. 2009 में श्रीलंका के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच में वीरू के बल्ले से 293 रन निकले थे. अगर यहाँ वीरू मात्र सात रन और बना लेते तो उनके नाम तीन तिहरे शतक होते और ऐसा करना वाले वह दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज़ भी बनते. एक बार तो वीरेंद्र सहवाग ने अपना शतक टीम के 150 रन होने से पहले ही बना दिया था. ऐसा करना वाले भी वीरू एकमात्र खिलाड़ी हैं.

दिग्गजों के दिग्गज हैं वीरू

(Photo credit should /Getty Images)

वीरेंद्र सहवाग दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम 28 बार पारी की शुरुआत चौके के साथ करने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं. वीरू ने अपने करियर के पहले ही प्रथम श्रेणी मुकाबलेंमें नंबर सात पर खेलते हुए शतक जमाया था. वीरेंद्र सहवाग ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 38 शतक लगाये, इनमे से 25 शतक वीरू ने चौकेया छक्के की मदद से पुरे किये हैं. वीरू ने जब मुल्तान में अपना पहला तिहरा शतक लगाया था, तब सहवाग ने छक्का लगाकर ही यह ख़ास उपलब्धि हासिल की थी. वीरेंद्र सहवाग ने 295 के स्कोर पर सक़लैन मुश्ताक की गेंद पर छक्का लगाकरयह रिकॉर्ड बनाया था.

(Photo credit should /Getty Images)

वीरू के नाम अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हैं. वीरेंद्र सहवाग एक बार 199 के स्कोर पर थे और उनके साथ टीम का आखिरी बल्लेबाज़ (इशांत शर्मा) खेल रहे थे. वीरू ने तब एक रन लेकर दोहरा शतक बनाने से इंकार कर दिया और इसके बाद एक शानदार चौका मारकर अपना दोहरा शतक बनाया. इतना ही नहीं वीरू बतौर कप्तान एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. सहवाग के नाम एक और विश्व कीर्तिमान दर्ज हैं. दरअसल वीरू दुनिया के एकलौते ऐसे खिलाड़ी हिन्, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो दो तिहरे शतकों के साथ एक पारी में पांच विकेट लेने का रेकॉर भी बनाया हैं. वाकई में यह कुछ चुनिन्दा रिकार्ड्स ऐसे हैं जिनको तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं हैं.

(Photo credit should /Getty Images)

Tagged:

Virender Sehwag