कोई किसी का भतीजा, तो कोई किसी का बेटा, इन 2 भारतीय खिलाड़ियों के नाम पर IPL ऑक्शन में लगेगी करोड़ों की बोली

Published - 07 Jul 2025, 12:30 PM | Updated - 07 Jul 2025, 12:39 PM

कोई किसी का भतीजा, तो कोई किसी का बेटा, इन 2 भारतीय खिलाड़ियों के नाम पर IPL ऑक्शन में लगेगी करोड़ों की बोली

भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का जुनून देखते ही बनता है. क्रिकेट के उभरते सिरारे अपना करियर सुनिश्चित करने के लिए IPL में खेलना का जरूर सपना देखते हैं. ये एक ऐसा प्लेफॉर्म है कि यहां खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने पर रातों-रात स्टार बन जाता है. जबकि अगर किसी फ्रेंचाइजी को खिलाड़ी पसंद आ जाए तो उसे खरीदने के लिए आईपीएल टीमें करोड़ों की बोली लगाकर अपना पर्स खाली कर देती है.

IPL के मेगा ऑक्शन में बिहार के लाल 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी पलक झपकते ही करोड़पति बन गए थे. उन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.1 करोड़ खरीदा था. वहीं इस बार फ्रेंचाइडियों की 2 युवा खिलाड़ियों पर नजर रहने वाली है. इन दोनों अनकैप्ड प्लेयर्स टीम इंडिया के पूर्व स्टार खिलाड़ियों को गहरा नाता है. आइए आपको बताते हैं उन 2 प्लेयर्स के बारे में, जिन पर आईपीएल (IPL) ऑक्शन में अच्छी खासी बोली लग सकती है.

IPL ऑक्शन में इन 2 खिलाड़ियों पर लग सकती है करोड़ों की बोली

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन मार्च-अप्रैल में होने की संभावना है. उससे पहले इस साल दिसंबर ऑक्शन हो सकते हैं. लेकिन, उससे पहले फ्रेंचाइजियां अनकैप्ड खिलाड़ियों पर बड़ा दांव खेल सकती हैं. हर ऑक्शन में अनकैप्ड प्लेयर सुर्खियां का विषय बनते हैं. 19वें सीजन में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की तरह 2 खिलाड़ी लाइमलाइट में आ सकते हैं.

जिनका नाम आर्यवीर सहवाग (Aaryavir Sehwag) और आर्यवीर कोहली (Aaryavir Kohli) है. दोनों युवा खिलाड़ी किसी पहचान के मोहताज नहीं है. बता दें कि आर्यवीर सहवाग टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे हैं. जबकि आर्यवीर कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के भतीजे हैं. जिन पर IPL से पहले फ्रेंचाइजियों की नजर रहने वाली है. दोनों खिलाड़ी DPL में अच्छा करते हैं तो आईपीएल ऑक्शन में दोनों प्लेयर्स को अच्छा खासा पैसा मिल सकता है.

DPL के दूसरे सीजन में आर्यवीर सहवाग और आर्यवीर कोहली की हुई एंट्री

आईपीएल से पहले युवा खिलाड़ियों के पास अपने आप को साबित करने का सुनहरा मौका है. दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (DPL 2025) के दूसरे सीजन की शुरुआत होने जा रही है. उससे पहले टूर्नामेंट की पूरी तैयारी कर ली गई है. ऑक्शन में युवा खिलाड़ियों के हाथ जैकपॉट लगा है. इस टूर्नामेंट में वीरेंद्र सहवाग के के बेटे आर्यवीर सहवाग (Aaryavir Sehwag) भी अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे.

आर्यवीर सहवाग को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 8 लाख की बोली लगाकर टीम में शामिल किया है. वहीं विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली (Aaryavir Kohli) भी 22 गज की पट्टी पर अपनी धाक जमाने के लिए पूरी तरह से कमर कस चुके हैं. दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 लीग में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 1 लाख रूपये में खरीदा है.

आर्यवीर सहवाग पिता की तरह विस्फोटक बल्लेबाजी है पसंद

वीरेंद्र सहवाग अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इंटरनेशनल लेवल से लेकर IPL में खूब रन बनाए हैं. अब उनके बेटे अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वीरेंद्र सहवाग सलामी बल्लेबाज. ओपनिंग करते हुए. तेजी से रन बनाना पसंद है.

पिता की तरह बड़ी-बड़ी पारियां खेलने के आदी है. अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने मेघालय के खिलाफ 297 रनों ऐतिहासिक पारी खेली. लेकिन, 3 रनों से 300 रनों का आंकड़ा छूने से चूक गए. लेकिन, अब फैंस उन्हें डीपीएल में खेलते हुए देख सकेंगे.

लॉर्ड्स टेस्ट मैचे के लिए 16 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, KKR के घातक तेज गेंदबाज को मिला वापसी का मौका

Tagged:

Virat Kohli Aaryavir Sehwag ipl cricket news IPL 2026 DPL 2025 Aaryavir Kohli
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर