एमएस धोनी को रुलाने वाले पाकिस्तानी दिग्गज ने क्रिकेट से लिया संन्यास, 16 मैचों के बाद ही खत्म हो गया था करियर
Published - 24 Mar 2023, 12:20 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की काबिलियत और बल्लेबाजी से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को जमकर सताया है। उनकी अगुवाई में टीम का एक अलग ही दबदबा देखने को मिला है। लेकिन ऐसा बहुत ही कम बार हुआ है जब एमएस की टीम को विरोधी टीम के सामने घुटने टेकने पड़े हैं। इसी कड़ी में एक नाम है पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज का, जिनके सामने एक बार 'कैप्टन कूल' की टीम बिल्कुल ठंडी पड़ी नजर आई थी।
MS Dhoni की आधी टीम ने इस पाकिस्तानी गेंदबाज के सामने टेके थे घुटने
दरअसल, क्रिकेट के महाकुंभ इंडियन प्रीमियर लीग के पहले संस्करण यानी आईपीएल 2008 में देश-विदेश के कई खिलाड़ियों ने शिरकत की थी। भारतीय टीम की चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान के खिलाड़ी भी इस सीजन का हिस्सा बने। अन्य खिलाड़ियों के जैसे ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी थी। इसी कड़ी में पाक टीम के पूर्व खिलाड़ी सोहेल तनवीर का नाम भी है।
क्योंकि आईपीएल 2008 के एक मुकाबले में वह महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काल साबित हुए थे। उन्होंने सीएसके के एक मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए कुल 6 विकेट अपने नाम की थी। जिसकी वजह से चन्नई जैसी टीम महज 109 रनों पर ही सिमट गई थी। परिणामस्वरूप, आरआर की 8 विकेट से शानदार जीत हुई थी और मैच खत्म होने के बाद सोहेल (Sohail Tanvir) को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
साल 2023 में ही कह दिया क्रिकेट को अलविदा
गौरतलब यह है कि साल 2023 में ही सोहेल (Sohail Tanvir) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। उन्होंने 6 मार्च को सोशल मीडिया पर एक ट्वीट शेयर कर सबको ये सूचना दी थी कि वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम का साथ छोड़ रहे हैं। हालांकि, उन्हें आखिरी लिजेंडस लीग क्रिकेट 2023 में खेलते हुए देखा गया।
इसके अलावा वह (Sohail Tanvir) पाकिस्तान की टी20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग में भी खेलते हुए नजर आते हैं। तनवीर ने 62 वनडे, 57 टी20 और 2 टेस्ट मैच में पाकिस्तान टीम की जर्सी पहने हुए नजर आए हैं। इन मैच में उन्होंने क्रमशः 71, 54 और 5 विकेट झटके हैं। इस दौरान वह लाइमलाइट में तब आए जब उन्होंने 2009 में पाक को टी20 वर्ल्ड का खिताब दिलाने में अहम योगदान दिया।
Tagged:
MS Dhoni IPL 2008 IPL 2023 Sohail Tanvir