Shahid Afridi: यूएस मास्टर्स टी10 लीग के फाइनल मैच में बेन डंक की अगुवाई वाली टेक्सास चार्जर्स टीम (न्यूयॉर्क वॉरियर्स बनाम टेक्सास चार्जर्स) पहले संस्करण की चैंपियन बनकर उभरी . इस मैच में टेक्सास चार्जर्स की टीम ने सुपर ओवर से मैच जीत लिया. इस मैच में न्यूयॉर्क वॉरियर्स के लिए खेलने वाले पाकिस्तान के पूर्व स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का फ्लॉप प्रदर्शन देखने को मिला . इस मैच में उन्हें एक आईपीएल खिलाड़ी के सामने हार माननी पड़ी.
Shahid Afridi बल्ले से फ्लॉप रहे
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूयॉर्क वॉरियर्स ने 92 रनों का लक्ष्य रखा. इस दौरान शहीद अफरीदी (Shahid Afridi) समेत टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टेक्सास चार्जर्स की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 92 रन बनाए. इस तरह मैच टाई हो गया. इसके बाद वन ओवर एलिमिनेटर में टेक्सास चार्जर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 गेंदों में 1 विकेट खोकर 15 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूयॉर्क वॉरियर्स सिर्फ 13 रन ही बना पाई और 2 रन से हार गई और चैंपियन बनने से वंचित रह गई.
टेक्सास चार्जर्स ने 15 रन का लक्ष्य दिया
सुपर ओवर की बात करें तो टेक्सास चार्जर्स ने पहले खेलते हुए एक विकेट पर 15 रन बनाए . यह ओवर सोहेल खान ने फेंका था. पहली गेंद पर मोहम्मद हफीज ने सिंगल लिया. दूसरी गेंद पर कप्तान बेन डंक ने छक्का लगाया, लेकिन तीसरी गेंद पर वह आउट हो गए. चौथी गेंद पर मुख्तार अहमद रन नहीं बना सके. 5वीं गेंद पर 2 रन लिए और आखिरी गेंद पर मुख्तार ने छक्का लगाकर स्कोर 15 रन तक पहुंचाया. इस तरह न्यूयॉर्क वॉरियर्स को मैच जीतने के लिए 16 रनों की जरूरत थी.
US T10 FINAL -
— \o/¹⁰ era (@LoyalAfridian10) August 29, 2023
1 over: 2 wickets in 2 balls🐐
defended 9 runs off 6
wonder why ppl are crazy for Afridi? This 1 over tells all. no stat or avg can measure Afridiʼs impact & aura. champion.
<#ShahidAfridi #USMastersT10 #CricketTwitter #BabarAzam #PakistanCricket #AsiaCup2023> pic.twitter.com/iDWDdLiveD
सुपर ओवर में शाहिद अफरीदी रन नहीं बना सके
टेक्सास चार्जर्स की ओर से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर सुपर ओवर फेंकने आए। तनवीर की पहली गेंद पर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi)ने सिंगल लिया . दूसरी गेंद पर जोनाथन कार्टर ने चौका लगाया. तीसरी गेंद पर उन्होंने सिंगल लिया. चौथी गेंद पर अफरीदी रन नहीं बना सके जबकि 5वीं गेंद पर एक रन ले लिया. आखिरी गेंद पर कार्टर ने छक्का जरूर लगाया, लेकिन टीम 13 रन ही बना सकी. इस तरह चार्जर्स को सुपर ओवर में 2 रनों से रोमांचक जीत मिली. आपको बता दें कि सोहेल तनवीर आईपीएल 2008 में उतरे थे. इसके बाद मुंबई हमले के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों के टी20 लीग में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.
ये भी पढ़ें : एशिया कप 2023 के लिए हुआ नई 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, रोहित शर्मा के दुश्मन समेत ये 4 खिलाड़ी हुए बाहर