VIDEO: पाकिस्तानी गेंदबाज Sohail Tanveer ने 4 साल पहले दिखाई थी मिडिल फिंगर, कंगारु खिलाड़ी ने अब लिया बदला

Published - 16 Feb 2022, 01:01 PM

Sohail Tanveer

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर (Sohail Tanveer) और ऑस्ट्रेलिया के आलराउंडर बेन कटिंग (Ben Cutting) के बीच 4 साल पहले जो विवाद हुआ था. तो, लोगो को लगा कि, कोई बात नहीं इंसान से गलतियां तो हो ही जाती है. हालांकि उस बार सोहेल तनवीर (Sohail Tanveer) के ऊपर 15% मैच फीस का जुर्माना भी लगाया गया था. लेकिन, दोनों ही एकबार फिर से बिलकुल उसी गलती को दोहराया है. बस लीग बदल गया है. और, इसबार शुरुआत तनवीर ने नहीं बल्कि बेन कटिंग ने की है.

सोहेल तनवीर ने दिखाई थी मिडिल फिंगर

https://twitter.com/cricketvid/status/1493628613966675969?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1493628613966675969%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Fsports%2Fcricket-news%2Fben-cutting-and-sohail-tanvir-fight-cutting-and-tanvirs-obscene-gesture-rivalry-finds-new-episode-in-pakistan-super-league-1063829.html

पाकिस्तान सुपर लीग के सांतवे सीजन के कल खेले गए एक मैच में सोहेल तनवीर (Sohail Tanveer) और बेन कटिंग (Ben Cutting) के बीच दुबारा वही विवाद हुआ जो इससे 4 पहले कैरिबियन प्रीमियर लीग के दौरान हो चुका था. साल 2018 के सीपीएल में सेंट किट्स टीम की ओर से खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेन कटिंग ने गुयाना अमेजन के गेंदबाज सोहेल तनवीर गेंद पर मैच में कुछ छक्के जड़े.

इसके बाद तनवीर ने कटिंग को आउट कर दिया. तनवीर ने आउट करने के बाद अपनी मिडिल फिंगर बेन कटिंग को दिखाई थी. उसके लिए उन पर मैच फीस का 15 फीसद जुर्माना लगाया गया. अब एक बार फिर से वही गलती दोहराया गया है.

पाकिस्तान सुपर लीग में दोहराई गयी गलती

Sohail Tanveer

पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में हुए इस विवाद की शुरुआत इसबार बेन कटिंग (Ben Cutting) ने की थी. पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) और क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators) के बीच खेले गए मुकाबलें में पेशावर के लिए खेलते हुए बेन कटिंग ने यहाँ भी तनवीर के एक ही ओवर में चार छक्के जड़े. और उसके बाद उन्हें अपना मिडिल फिंगर दिखाया. इसके बाद तनवीर (Sohail Tanveer) ने उन्हें आउट कर दिया और आउट करने के बाद उन्होंने भी मिडिल फिंगर से कटिंग की ओर इशारा किया. हालाँकि अभी तक PSL कमिटी के द्वारा इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.

पेशावर जाल्मी ने हासिल की जीत

Sohail Tanveer

मैच की बात करे तो पेशावर जाल्मी ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 24 रनों से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर ने 7 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए. मुकाबले में बेन कटिंग ने 14 गेंदों पर ताबड़तोड़ 36 रन बनाए. तनवीर (Sohail Tanveer) सबसे महंगे साबित हुए और 4 ओवर में 50 रन लुटा दिए. जवाब में क्वेटा की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 161 रन ही बना पायी.

Tagged:

Peshawar Zalmi Pakistan Super League Ben Cutting sohail tanveer quetta gladiators