"अरे भाई अंधा है क्या", Rohit Sharma के खिलाफ खराब अम्पायरिंग देख फैंस ने खोया आपा, जमकर सुनाई खरी-खोटी
"अरे भाई अंधा है क्या", Rohit Sharma के खिलाफ खराब अम्पायरिंग देख फैंस ने खोया आपा, जमकर सुनाई खरी-खोटी

Rohit Sharma: भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम में शुरूआत अच्छी नहीं मिली. पारी की शुरुआत करने आए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खाता खोले के लिए 6 गेंदों का समय जरूर लिया हो. लेकिन, उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के बल्लेबाजों के धागे खोल दिए. अपनी इस पारी के दौरा हिटमैन अंपायर के फैसले पर बुरी तरह से भड़क गए. जिसके बाद फैंस ने भी सोशल मीडिया पर अंपायर को नहीं बक्शा और जमकर ट्रोल किया.

Rohit Sharma अंपायर के फैसले पर बुरी तरह भड़के

"अरे भाई अंधा है क्या", रोहित शर्मा के खिलाफ खराब अम्पायरिंग देख फैंस ने खोया आपा, जमकर सुनाई खरी-खोटी
Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की. उन्होंने मेहमान टीम के गेंदबाजों कीबखिया उधेड़ कर रख दी. विराट कोहली अपने घर  बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भले ही बिना खाता खोले आउट हो गए हो लेकिन रोहित ने इस प्रारुप में 5वां शतक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के तीसरे मैच में 121 रनों की तूफानी पारी खेली.

हालांकि इस पारी के दौरान एक लम्हा ऐसा भी आया जब  भारतीय कप्तान अंपायर (Umpire)   जयरमण मदनगोपाल (Jayaraman Madanagopal) के फैसले काफी निराश नजर आए. हुआ कुछ यूं था कि रोहित शर्मा स्ट्राइक पर थे और गेंदबाज ने गेंद कमर से ऊपर खेली. रोहित ने एक रन लेते हुए अंपायर की ओर ईशारा किया कि यह तो नो बॉल थी. मगर अंपायर अपने फैसले अडिग रहे. जबकि कॉमेंटेटर भी इस गेंद को नो बॉल बता रहे थे.

जिसके बाद अफगानी गेंदबाज ने एक बार और फुलटॉल बॉल डाली, अंपायर (Umpire)   जयरमण मदनगोपाल (Jayaraman Madanagopal) दबाब में नजर आए उन्होंने बिना मांग किए ही फियर डिलिवरी को नो बॉल करार दें दिया. इस पूरी घटना के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने अपने रिएक्शन देते हुए जमकर मजे लिए.

सोशल मीडिया पर फैंस ने अंपायर की उड़ाई खिल्ली

 

यह भी पढ़े“भाई तू रहने दे यार”, तीसरे T20 में शून्य पर OUT हुए विराट कोहली, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...