"भाई तू रहने दे यार", तीसरे T20 में शून्य पर OUT हुए विराट कोहली, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"भाई तू रहने दे यार", तीसरे T20 में शून्य पर OUT हुए Virat Kohli, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Virat Kohli: भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत को इस मुकाबले में अच्छी शुरूआत नहीं मिली.

पारी की शुरुआत करने आए यशस्वी जायस्वाल 6 गेंदों में मात्र 4 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. जिसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) तीसरे पायदान पर बल्लेबाजी करने आए. उनसे काफी उम्मीदे थी कि वह बड़ी पारी खेलेंगे. लेकिन विराट बिना खाता खोले आउट हो गए. जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया उनकी क्लास लगा दी.

Virat Kohli शून्य पर हुए आउट

publive-image Virat Kohli

चेन्नई में खेले गए तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान के सामने भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए. महज 22 रन के स्कोर पर टीम इंडिया के 4 बड़े बल्लेबाज आउट पवेलियन लौट गए. विराट कोहली (Virat Kohli) तीसरे पायदान पर बल्लेबाजी करने आए. वह बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में पहली गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. गौरतलब है कि ये टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में विराट कोहली का पहला शून्य स्कोर है.

गोल्डन डक पर आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर काफी निराश नजर आए. एक यूजरक ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए ''#ViratKohli के जीरो पर आउट हुए क्योंकि टीम प्रबंधन ने उनके स्वाभाविक खेल को खत्म कर दिया है. अगर विराट कोहली ऐसे खेलेंगे तो वर्ल्ड कप जीतना नामुमकिन होगा.'' फैंस लगातार सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. जिसका एक नमूना आप नीचे देख सकते हैं.

सोशल मीडिया पर फैंस उड़ाया मजाक

https://twitter.com/a1_beast/status/1747619146097987650

https://twitter.com/avnishtiwari26/status/1747619135180399007

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा की कप्तानी में संन्यास लेने को मजबूर हुए ये 3 खूंखार खिलाड़ी, एक तो खुद हिटमैन मानते हैं मुंह बोला भाई

Virat Kohli IND vs AFG 2024