"कुछ तो शर्म कर कोहली", दिनेश कार्तिक और अनुज रावत की धमाकेदार पारी ने सोशल मीडिया पर लूटी महफिल, तो विराट हुए ट्रोल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"कुछ तो शर्म कर कोहली", दिनेश कार्तिक और अनुज रावत की धमाकेदार पारी ने सोशल मीडिया पर लूटी महफिल, तो Virat Kohli हुए ट्रोल

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार प्रदर्शन करने से चूक गए। टॉस जीतकर कप्तान फ़ाफ डु प्लेसिस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जोकि टीम के लिए गलत साबित हुआ।

RCB का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका। ऐसे प्रदर्शन के चलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू 173 बनाने में सफल रही। टीम का यह फ्लॉप प्रदर्शन देख क्रिकेट फैंस का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) समेत पूरी टीम को जमकर ट्रोल किया। जबकि दिनेश कार्तिक और अनुज रावत की खूब वाहवाही हुई। 

बल्लेबाजी का जलवा बिखेरने में नाकाम रहें Virat Kohli

  • 22 मार्च को चेन्नई के एम ए चिदंबरम करिक्त स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। कप्तान फ़ाफ डु प्लेसिस और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए।
  • 41 रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया। इसके बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती नजर आई। 4.3 ओवर में मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर फ़ाफ डु प्लेसिस रचिन रवींद्र की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने 23 गेंदों पर 35 रन बनाए।
  • इसके बाद रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले पवेलीयन वापिस लौट गए। रजत पाटीदार को मुस्ताफिजुर रहमान ने आउट किया, जबकि ग्लेन मैक्सवेल का विकेट दीपक चाहर ने लिया।
  • 11.2 ओवर में पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को मुस्तफ़िज़ुर रहमान ने रचिन रवींद्र के हाथों आउट करवाया। उनके बल्ले से 20 गेंदों पर 21 रन निकलें। कैमरण ग्रीन ने 22 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली।

अनुज रावत-दिनेश कार्तिक की जोड़ी ने मचाया धमाल

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 78 रन पर पांच विकेट गिर जाने के बाद मोर्चा अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने संभाला। दोनों खिलाड़ियों ने धुआंधार पारी खेल टीम के स्कोर को 180 के करीब पहुंचा दिया।
  • अनुज रावत ने 25 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। दिनेश कार्तिक ने 26 गेंदों का सामना करते हुए 38 रन जड़े। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के निकले।
  • अनुज रावत और दिनेश कार्तिक के बीच पांचवें विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी हुई। इसके बूते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए।
  • चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मुस्तफ़िज़ुर रहमान ने चार विकेट झटकी। चार ओवर में उन्होंने 29 रन खर्च करते हुए 7.25 की इकनॉमी से गेंदबाजी की। दीपक चाहर के हाथ एक सफलता लगी। तुषार देशपांडे, महीश थीकक्षणा और रवींद्र जडेजा को खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा।
  • पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को अपनी फ्लॉप बल्लेबाजी की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। जबकि अनुज रावत और दिनेश कार्तिक की सोशल मीडिया पर काफी वाहवाही हुई।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli समेत पूरी RCB टीम को फैंस ने किया ट्रोल

https://twitter.com/Bablugoyal07/status/1771204731425448248

https://twitter.com/warraoscentury/status/1771197692850356477

https://twitter.com/klassyrahul5911/status/1771197762366833032

https://twitter.com/Ishhi__/status/1771197877416534093

https://twitter.com/sri_ashutosh08/status/1771198443668578760

Virat Kohli ipl CSK vs RCB IPL 2024