रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचा दी। ओपनिंग करते हुए उन्होंने छक्के-चौकों की बौछार की और जमकर रन बटोरें। विराट कोहली की इस पारी की मदद से आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 183 रन बनाए। लिहाजा, किंग कोहली की बल्लेबाजी से फैंस बेहद खुश हुए और सोशल मीडिया पर उनकी (Virat Kohli) तारीफ करते दिखाई दिए। दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स को अपनी खराब फील्डिंग के लिए ट्रोलिंग झेलनी पड़ी।
Virat Kohli ने खेली तूफ़ानी पारी
- 6 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का 19वां मुकाबला खेला गया, जिसमें राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
- इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और फ़ाफ डु प्लेसिस की सलामी जोड़ी ने गेंदबाजों की कुटाई कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई, जिसके चलते टीम ने 20 ओवरों में 183 रन बनाए।
- इसमें अहम योगदान विराट कोहली की तूफ़ानी पारी का रहा। राजस्थान के गेंदबाजों के सामने उन्होंने अपना रौद्र रूप दिखाया और 113 गेंदों में 72 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 4 छक्के निकले।
राजस्थान रॉयल्स को किया ट्रोल
- वहीं, उनकी फ़ाफ डु प्लेसिस के साथ उन्होंने 125 रन की पार्टनरशिप हुई, जोकि आईपीएल 2024 की अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी रही। कप्तान ने 33 गेंदों पर 44 रन बनाए।
- हालांकि, उनके आउट हो जाने के बाद कोई भी खिलाड़ी क्रीज़ पर ज्यादा देर नहीं टिक सका और सस्ते में आउट होकर पवेलीयन लौट गया। ग्लेन मैक्सवेल एक रन ही बना सके, जबकि सौरव चौहान 9 रन जड़कर आउट हुए।
- फैंस विराट कोहली (Virat Kohli) की पारी से बेहद खुश हुए और उनकी तारीफ करते दिखाई दिए। दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
- दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की पारी के दौरान राजस्थान के खिलाड़ियों ने कई मिसफील्डिंग की, जिसके कारण विराट कोहली को जीवनदान मिला और उन्होंने इसका फायदा उठाया और टीम के स्कोर में योगदान दिया।
मुकाबले के लिए दोनों टीम की प्लेइंग-XI
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की प्लेइंग-XI: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, सौरभ चौहान, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मयंक डागर, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
- राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-XI: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, नांद्रे बर्गर, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
फैंस ने की Virat Kohli की तारीफ
Five 50+ scores in the last seven IPL innings.
— Navas Khan (@navazkhan85) April 6, 2024
The run-machine is back 🤖#ViratKohli #RRvsRCB #IPL2024 pic.twitter.com/qgBBCSeJ6f
Another 40 ball 50 for King Kohli!🥳💪🏻 pic.twitter.com/XiL4WNgWx2
— 𝐌𝐬𝐝-𝐇𝐢𝐭𝐭𝐮 (@_Hittu001) April 6, 2024
https://twitter.com/TheMSDians/status/1776625734607659099
7500* Runs 🥵👑🔥#allhailtheking#KingKohli
— Raghav Rtf (@Raghavaroyal6) April 6, 2024
#RRvsRCB#RRvsRCB
Another milestone for King Kohli
Every match creates one record pic.twitter.com/ZPyuZxqhQf
Riyan Parag's fielding today 🫡 pic.twitter.com/jnLVuoWtKn
— Rupak Bardhan (@wittydrift) April 6, 2024
@rajasthanroyals fielding today pic.twitter.com/6rHjKYUwIX
— Srikar (@hastalavistha) April 6, 2024
dropping catches, scratchy fielding, run out missed..
— Suresh (@srtxt7) April 6, 2024
Rajasthan Royals Fielding Today. pic.twitter.com/DpvkynysFX
— Aufridi Chumtya (@ShuhidAufridi) April 6, 2024
https://twitter.com/Mighty_Mad21/status/1776627042060316693
Rajasthan royals fielding ❌
— ム ᄊ ᄊ リ ✨ (@okayammyyy) April 6, 2024
Pakistan's fielding ✅#RRvsRCB #rajasthanroyals