"भाईचारा ON TOP", Virat Kohli और Gautam Gambhir के बीच हुई दोस्ती, तो सोशल मीडिया पर हो गई मीम्स की बाढ़
"भाईचारा ON TOP", Virat Kohli और Gautam Gambhir के बीच हुई दोस्ती, तो सोशल मीडिया पर हो गई मीम्स की बाढ़

शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार लय में नजर आए। अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से उन्होंने विपक्षी टीम के गेंदबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। जहां टीम का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका, वहीं विराट कोहली चट्टान की तरह अकेले खड़े रहे। इस बीच विराट कोहली कोलकाता नाइट राइडर्स के मेन्टर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को गले मिलते नजर आए, जिसके बाद फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Virat Kohli ने लगाया Gautam Gambhir को लगाया गले 

  • शनिवार यानी 29 मार्च को आईपीएल 2024 का 10वां मुकाबला खेला गया, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए विपक्षी टीम को न्योता दिया।
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। लेकिन इस बीच विराट कोहली ने धुआंधार पारी खेल गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई।
  • छक्के-चौकों की बौछार कर विराट कोहली ने जमकर रन बटोरें। इसी के साथ उन्होंने सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा। किंग कोहली के प्रदर्शन से सभी काफी खुश हुए।
  • इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और विराट कोहली टाइम आउट के दौरान गले मिलते नजर आए, जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर मजाकिया रिएक्शन देते नजर आए।
  • दरअसल, विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच कई बार टकराव देखने को मिले हैं। आईपीएल 2023 में LSG vs RCB मुकाबले के दौरान दोनों एक-दूसरे से लड़ते नजर आए थे।

ऐसा रहा मैच का हाल

  • रॉयक चैलेंजर्स बैंगलुरु ने पावरप्ले में ही टीम ने अपने कप्तान फ़ाफ डु प्लेसिस का विकेट गंवा दिया। 1.6 ओवर में वह हर्षल पटेल की गेंद पर मिचेल स्टार्क के हाथों आउट हुए।
  • इसके बाद कैमरून ग्रीन 31 रन बनाकर आंद्रे रसल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। जहां एक छोर पर टीम के विकेट गिर रहे थे, वहीं दूसरे छोर पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने अकेले ही पारी को संभाला।
  • उन्होंने 59 का सामना करते हुए चार चौकों और चार ही छक्कों की मदद से 83 रन की नाबाद पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक ने क्रमशः 28 रन और 20 रन का योगदान दिया। रजत पाटीदार और अनुज रावत 3-3 रन बनाकर आउट हुए।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

फैंस ने दी अपनी प्रतिक्रिया 

https://twitter.com/bholaladkaa/status/1773730633053024557