Virat Kohli: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आरसीबी (RCB) को पहली जीत मिल गई है. सीएसके के खिलाफ सीजन का उद्घाटन मैच गंवाने के बाद टीम को पहली जीत की तलाश थी और ये जीत उसे अपने घर यानी चिन्नास्वामी स्टेडियम में पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के खिलाफ मिली मिली.
इस जीत के हीरो बने टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli). कोहली शतक से जरुर चूक गए लेकिन अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई. आरसीबी की जीत में कोहली के अलावा भी कई खिलाड़ियों ने बड़ी भूमिका निभाई. आईए उस पर नजर डालते हैं.
Virat Kohli की बेहतरीन बल्लेबाजी
- आरसीबी के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार बल्लेबाजी की.
- शून्य के स्कोर पर ही जीवनदान पाने वाले विराट ने फिर पंजाब किंग्स के गेंदबाजों को मौका नहीं दिया और आईपीएल करियर का 51 वां अर्धशतक लगाया.
- विराट अपने शतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन रन गति को बढ़ाने की कोशिश में वे बाउंड्री पर पकड़े गए.
- कोहली ने 49 गेंदों में 2 छक्के और 11 चौके लगाते हुए 77 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है.
Entire cricket fraternity to Virat Kohli pic.twitter.com/5vh4MJxqDn
— Harshhh! (@Harsh_humour) March 25, 2024
Virat Kohli is coming For trophy, Orange Cap & MVP
— 𝘿 (@DilipVK18) March 25, 2024
#RCBvsPBKS pic.twitter.com/HGciwxN7bW
https://twitter.com/123perthclassic/status/1772321841870422217
He owns the tag ‘Chase Master’ 😎🔥 pic.twitter.com/qwg96M561y
— Virat Kohli Trends™ (@TrendVirat) March 25, 2024
फिनिशर के रुप में चमके दिनेश कार्तिक
- दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को जब भी फिनिश मान लिया जाता है तब वे बतौर फिनिशर अपनी भूमिका निभाते हुए टीम को जीत दिला देते हैं.
- पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मैच में भी उन्होंने यही किया. दिनेश जब बल्लेबाजी करने उतरे तो आरसीबी को जीत के लिए 24 गेंदों में 47 रन बनाने थे.
- दिनेश कार्तिक ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी की और महिपाल लोमोर के साथ 18 गेंदों में 48 रन जोड़ते हुए टीम को जीत दिला दी.
- दिनेश 10 गेंदों में 2 छक्के और 3 चौके की मदद से 28 पर नाबाद लौटे.
- वहीं महिपाल लोमोर (Mahipal Lomror) ने 8 गेंदों में नाबाद 17 रन बनाए जिसमें 1 छक्का और 2 चौका शामिल था. बता दें कि महिपाल इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे थे.
Dinesh Karthik entering the RCB's dressing room 😂😂#RCBvsPBKS #ViratKohli𓃵pic.twitter.com/OMUamqxAPp
— Ashish 𝕏|.... (@Ashishtoots) March 25, 2024
THE MOST OUTRAGEOUS SHOT UNDER PRESSURE. 🤯
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 25, 2024
- Dinesh Karthik is here to stay...!!!pic.twitter.com/0es5Bdj7XP
The Most underrated Finsiher🔥
— Virat Kohli Trends™ (@TrendVirat) March 25, 2024
Dinesh Karthik 👑 pic.twitter.com/3bodLY42eS
MAHIPAL LOMROR, THE IMPACT PLAYER...!!!!!
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 25, 2024
He came as impact player in tough situation when RCB needed 43 runs of 21 balls and he scored 17*(8) for RCB - What a Knock by Mahipal Lomror. pic.twitter.com/YVWx3zvRQ1
ये भी पढ़ें- LIVE मैच में विराट कोहली से मिलने आया फैन, पहले छूए पैर फिर लगा लिया गले, VIDEO जमकर हुआ वायरल
मैच पर एक नजर
- आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था.
- पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स ने कप्तान शिखर धवन के 45, प्रभसिमरन सिंह के 25, जितेश शर्मा के 27, सैम कुर्रन के 23 और शशांक सिंह के 21 रन की मदद से 6 विकेट पर 176 रन बनाए थे.
- 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने विराट कोहली (Virat Kohli) के 77, दिनेश कार्तिक के 28, रजत पाटीदार के 18, और महिपाल लोमोर के 17 रन की मदद से 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 178 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीता. कोहली प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
ये भी पढ़ें- एमएस धोनी को चैंपियन बनाने के लिए फिक्स है IPL 2024? अचानक सामने आई इस खबर से मची सनसनी