"जहां मामले बड़े होते हैं, कोहली अकेले खड़े होते हैं", 76 रन की पारी से विराट ने जीते दिल, तो इन 3 खिलाड़ियों को बाहर करने की उठी मांग

author-image
Mohit Kumar
New Update
"जहां मामले बड़े होते हैं, कोहली अकेले खड़े होते हैं", 76 रन की पारी से Virat Kohli ने जीते दिल, तो इन 3 खिलाड़ियों को बाहर करने की उठी मांग

IND vs SA: विराट कोहली (Virat Kohli) आखिर तक लड़े लेकिन जीत नहीं दिला पाए। भारतीय फैंस अक्सर ये वाक्य नहीं सुनते है। लेकिन भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए सेंचुरियन टेस्ट में ये मंजर देखने को मिला। मेजबानों ने भारत को पहली पारी में केएल राहुल के शतक के बावजूद 245 रन पर रोका। दूसरी ओर डीन एल्गर ने 185 रन की पारी खेलकर अपनी टीं को 408 रन तक पहुंचाया और 163 रन की बढ़त हासिल की। जिसके जवाब में विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा सभी भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और मेहमान टीम सिर्फ 131 रन ही बना पाई।

तीसरे दिन भारत का बंटाधार

IND vs SA: भारत की लाज के लिए अकेले लड़े विराट, दक्षिण अफ्रीका ने पारी और 32 रन से दी मात IND vs SA: भारत की लाज के लिए अकेले लड़े विराट, दक्षिण अफ्रीका ने पारी और 32 रन से दी मात

दक्षिण अफ्रीका ने 256 के स्कोर पर 5 विकेट गंवाने से तीसरे दिन के खेल की शुरुआत की थी। दूसरे दिन की तरह ही तीसरे दिन भी डीन एल्गर ने अपनी खूंटा गाड़ बल्लेबाजी से परेशान किया हुआ था। लगभग पहले 1 घंटे तक टीम इंडिया विकेट को तरस रही थी, लेकिन पारी के 95वें ओवर की 5वीं गेंद पर शार्दुल ठाकुर आए और उन्होंने 185 पर खेल रहे डीन एल्गर को चलता कर दिया। एल्गर ने मार्को यान्सेन के साथ मिलकर 6वें विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की थी।

एल्गर के आउट हो जाने के बाद कोई भी बल्लेबाज मार्को का साथ नहीं निभा पाया। कगीसो रबाडा, जेराल्ड कोइट्जे और नान्द्रे बर्गर क्रमश: 1, 19 और 0 रन बनाकर चलते बने। ऑलराउंडर यान्सेन 147 गेंदों में 84 रन की नाबाद पारी खेली। जिसके बूते दक्षिण अफ्रीका ने 408 रन बनाये और 163 रन की बढ़त हासिल की। इस पारी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने 2 तो रविचन्द्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा को 1-1 विकेट हासिल हुआ।

भारत की लाज के लिए अकेले लड़े Virat Kohli

Virat Kohli was watchful, but didn't shy away from playing his shots, South Africa vs India, 1st Test, Centurion, 3rd day, December 28, 2023

163 रन की बढ़त का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजी के हाथ पांव फूल गए। सबसे पहले तो खुद कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले चलते बने। इसके बाद यशस्वी जायसवाल(5), शुभमन गिल(26), श्रेयस अय्यर(6) और केएल राहुल(4) ने घुटने टेक दिए। सिर्फ विराट कोहली (Virat Kohli) ने 76 रन की पारी खेलकर लड़ाई लड़ी।

ऐसे में विराट कोहली की पारी की सराहना करने के साथ ही पूरी भारतीय टीम को ट्रोल किया जा रहा है। जिसमें से शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर करने की मांग की जा रही है। जिसका एक नमूना आप नीचे देख सकते हैं।

यहां देखें फैंस के रिएक्शन 

https://twitter.com/oldexxcricketer/status/1740387365460594955

https://twitter.com/Aditya95093/status/1740387206953611292

यह भी पढ़ें“बस भाई अब रिटायर हो जा”, दूसरी पारी में शून्य पर OUT हुए रोहित शर्मा, तो फैंस ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

Virat Kohli kl rahul IND VS SA