"भाई टेस्ट खेलना छोड़ दे", दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फेल हुए विराट कोहली, तो फैंस ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

author-image
Mohit Kumar
New Update
"भाई टेस्ट खेलना छोड़ दे", दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फेल हुए Virat Kohli, तो फैंस ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर 2 साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए उतरे विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने फैंस का दिल तोड़ दिया। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज यानि 26 दिसंबर को सेंचुरियन में शुरू हो चुका है। जहां पहले 2 सेशन में टीम इंडिया संघर्ष करती हुई नजर आई। मेजबान कप्तान टेंबा बवूमा ने टॉस  जीतने के बाद टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। जहां विराट कोहली ने 38 रन बनाये, लेकिन फैंस उनके इस प्रदर्शन से खुश नहीं हुए और सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी सुनाने लगे।

38 रन बनाकर आउट हुए Virat Kohli

Image

सेंचुरियन की हरी पिच पर टेंबा बवूमा ने टॉस जीतते ही बिना किसी संकोच भारत को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया। उनके गेंदबाजों ने भी अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। भारत ने सिर्फ 24 रन के संयुक्त स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद विराट कोहली ने पारी को संभाला और 38 रन की पारी खेली, विराट और श्रेयस ने पहले सेशन के अंत तक बल्लेबाजी की। लेकिन दूसरा सेशन शुरू होते ही पहले श्रेयस आउट हुए फिर विराट भी अगले 10 मिनट में चलते बने।

कगीसो रबाडा ने किया Virat Kohli का शिकार

publive-image

विराट कोहली (Virat Kohli) को आउट करने के लिए दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने जाल बुना, उन्होंने लगातार बल्लेबाज से 4 मीटर की दूरी पर गेंद को टप्पा खिलाया। विराट ने पहले तो इस गेंद को कई बार विकेटकीपर के पास जाने दिया। लेकिन भारत की पारी के 31वें ओवर पर रबाडा ने एक बार फिर गुड लेंथ पर गेंद फेंकी इस बार विराट खुद को नहीं रोक पाए और शॉर्ट खेलने के लिए कदम आगे निकाला। इतने में ही गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर काइल वेरेन के  हाथों में चली गई और पूर्व कप्तान की 64 गेंदों में 38 रन की पारी पर विराम लग गया।

इस वजह से ट्रोल हुए Virat Kohli

Image

टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय से विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से कोई बड़ी पारी देखेने को नहीं मिली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट का शतक छोड़ दिया जाए तो 35 वर्षीय बल्लेबाज के खाते में एक भी सैंकड़ा नहीं है। उन्होंने साल 2023 में 55 की औसत से 557 रन जरूर बनाये हैं, लेकिन सिर्फ 1 शतक होने के चलते फैंस की विराट कोहली से नाराजगी है। इसका एक नमूना सोशल मीडिया पर भी देखने को मिला।

यहां देखें फैंस के रिएक्शन - 

https://twitter.com/RajputAnishh/status/1739614362141352364

https://twitter.com/viratiansab/status/1739614129550422248

https://twitter.com/ImHydro45/status/1739615848233574530

यह भी पढ़ेंयशस्वी जायसवाल की कवर ड्राइव के फैन हुए विराट कोहली, बल्ले से ताली बजाकर की तारीफ, VIDEO हुआ वायरल

Virat Kohli IND VS SA