"ये क्या देख लिया...", Sunil Narine ने राजस्थान के खिलाफ सिर्फ 49 गेंदों में ठोका शतक, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन
"ये क्या देख लिया...", Sunil Narine ने राजस्थान के खिलाफ सिर्फ 49 गेंदों में ठोका शतक, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 31वां मुकाबला खेला गया, जिसमें सुनील नरेन (Sunil Narine) ने अपनी बल्लेबाजी से धमा मचा दिया। गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए उन्होंने जमकर रन कुटें। सुनील नरेन की ताबड़तोड़ पारी की मदद से केकेआर 20 ओवर में 223 रन का स्कोर बना सकी। लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाजी अच्छी बल्लेबाजी नहीं खेल सका। ऐसे में फैंस एक बार फिर उनकी बल्लेबाजी के मुरीद हो गए और सोशल मीडिया पर उनकी (Sunil Narine) तारीफ़ों के पुल बांधते दिखाई दिए।

Sunil Narine ने खेली धुआंधार पारी 

  • 16 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का 32वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ।
  • टॉस जीतकर संजू सैमसन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसको सुनील नरेन (Sunil Narine) ने गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी कर गेंदबाजों की कुटाई की। वह 56 गेंदों का सामना करते हुए 109 रन बनाने में सफल रहे।
  • 190+ के स्ट्राइक रेट से सुनील नरेन ने 13 चौके और छह छक्के जड़े। उनकी इस पारी की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 224 रन का टारगेट सेट किया।

KKR ने बनाए 223 रन

  • हालांकि, सुनील नरेन (Sunil Narine) के अलावा किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकल सके। सलामी बल्लेबाज 10 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट टीम ने पहला विकेट के रूप में खोया।
  • इसके बाद अंगकृष 18 गेंदों पर 30 रन ही जड़ सके। कप्तान श्रेयस अय्यर भी फ्लॉप हुए और 11 रन के निजी स्कोर पर पवेलीयन वापिस लौटे। खूंखार बल्लेबाज आंद्रे रसल ने भी 13 गेंदों में 13 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह के बल्ले से क्रमशः 8 रन और 20 रन निकले।  
  • राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों के लिए केकेआर के बल्लेबाजों को रोक पाना काफी मुश्किल रहा। आवेश खान और कुलदीप सेन ने दो-दो विकेट निकाली, जबकि ट्रेंट बोल्ट और युज़वेंद्र चहल ने एक-एक सफलताएं हासिल की।
  • सुनील नरेन (Sunil Narine) की विस्फोटक पारी से फैंस बहुत खुश हुए, जिसकी वजह से उनकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की। तो आइए देखते हैं कि सुनील नरेन की इस पारी पर दर्शकों ने कैसी प्रतिक्रियाएं दी है…

फैंस ने बांधे Sunil Narine की तारीफ़ों के पुल 

https://twitter.com/smart__leaks/status/1780256802422264187

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां