SRH vs RCB: "थोड़ा तो रहम करते भाई", SRH ने रचा इतिहास, 287 रन जड़कर तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, तो RCB की जमकर उड़ी खिल्ली
SRH vs RCB: "थोड़ा तो रहम करते भाई", SRH ने रचा इतिहास, 287 रन जड़कर तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, तो RCB की जमकर उड़ी खिल्ली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के बीच आईपीएल 2024 का 30वां मुकाबला खेला गया। बैंगलोर के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर कप्तान फ़ाफ डु प्लेसिस ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसको गलत साबित करने में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने कोई भी कसर नहीं छोड़ी। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर यानि 287 रन बना डाले। RCB के बोलर्स का फ्लॉप प्रदर्शन देख फैंस ने पूरी टीम की सोशल मीडिया पर खूब खिल्ली उड़ाई।

RCB की हैदराबाद के गेंदबाजों ने की कुटाई

  • बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण का 30वां मुकाबला खेला गया, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को कड़ी चुनौती दी।
  • टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई हैदराबाद ने 287 रन का विशाल टारगेट सेट किया। आरसीबी (RCB) के गेंदबाजों के लिए बल्लेबाजों को रोक पाना मुश्किल रहा। ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन ने बोलर्स की जमकर कुटाई की।
  • सलामी जोड़ी अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने पहले विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी की। 8.1 ओवर में रीस टॉप्ली ने अभिषेक शर्मा (34) को पवेलीयन वापिस भेजा। हालांकि, ट्रेविस हेड ने एक छोर पर खड़े रहकर लंबे समय तक बल्लेबाजी की।

बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

  • उनके बल्ले से 41 गेंदों पर 102 रन की पारी खेली। लेकिन 12.3 ओवर में लॉकी फ़र्ग्युसन ने ट्रेविस हेड का विकेट झटका। हालांकि, उन्हें आउट करने में देरी हो गई और हैदराबाद का स्कोर 160 से भी पार पहुंच गया।
  • इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने अपनी पारी का जलवा बिखेरा और छक्के-चौकों की बरसात शुरू कर दी। उन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन जड़े। 216 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 2 चौके और सात छक्के जमाए।
  • इस प्रदर्शन की बदौलत हैदराबाद बड़ा स्कोर हासिल करने में कामयाब रही। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की ओर से लॉकी फ़र्ग्युसन ने सर्वाधिक दो विकेट हासिल की, जबकि रीस टॉप्ली के हाथ एक सफलता लगी।
  • वहीं, गेंदबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन ने फैंस का गुस्सा भड़का दिया, जिसके चलते टीम की सोशल मीडिया बहुत किरकिरी हुई। इस बीच कुछ प्रशंसक टीम के पुराने घातक खिलाड़ी क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स को भी याद करते नजर आए।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

RCB को फैंस ने किया ट्रोल