SRH

शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए आईपीएल 2024 के 35वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी कर सनसनी मचा दी है। टॉस जीतकर ऋषभ पंत ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH के सलामी बल्लेबाजों ने तबाही मचाई और टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाने में सफल रहे।

इसकी मदद से हैदराबाद 20 ओवर में 266 रन स्कोरबोर्ड पर लगा सकी। ऐसे में फैंस SRH के बल्लेबाजों के प्रदर्शन से बेहद खुद नजर आए, जबकि दिल्ली के गेंदबाजों की खिल्ली उड़ाई। इस बीच कुलदीप यादव से दर्शक प्रभावित हुए। 

SRH के बल्लेबाजों ने मचाई तबाही 

  • इंडियन प्रीमियर लीग का 35वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने पहले बल्लेबाजी के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को बुलाया।
  • ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने आक्रमक बल्लेबाजी कर SRH को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। पावरप्ले में दोनों बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और रन बटोरें। शुरुआती छह ओवरों में अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड का बल्ला जमकर गरजा।
  • दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी हुई। 6.2 ओवर में कुलदीप यादव ने अभिषेक शर्मा को पवेलीयन वापिस भेज हैदराबाद को पहला झटका दिया और एक शानदार साझेदारी का अंत किया। उन्होंने 12 गेंदों पर दो चौकों और छह छक्कों की मदद से 46 रन बनाए।

कुलदीप यादव की गेंदबाजी से दर्शक हुए प्रभावित 

  • इस ओवर की आखिरी गेंद पर कुलदीप यादव ने एडन मार्करम (1) का विकेट लिया। हालांकि, SRH को सबसे बड़ा झटका नौवें ओवर में लगा। कुलदीप यादव ने अंतिम गेंद पर ट्रेविस हेड का शिकार किया।
  • 270+ के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर उन्होंने 32 गेंदों पर 11 चौकों और दो छक्कों की बूते 89 रन जड़े। इसके बाद से ही सनराइजर्स के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ। मगर अंत में शाहबाज अहमद ने 59 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया।
  • इस दौरान उन्हें नीतीश रेड्डी (37) और अब्दुल समद (13) का साथ मिला। इस प्रदर्शन के चलते सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 267 रन का टारगेट सेट कर सकी। वहीं, फैंस SRH के बल्लेबाजों की तारीफ़ों के पुल बांधते दिखे।
  • दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने अपनी किरकिरी करवाई। हालांकि, कुलदीप यादव से दर्शक प्रभावित हुए। उन्होंने टीम के लिए सर्वाधिक चार विकेट झटकी।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

SRH के बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर फैंस की प्रतिक्रिया