"ये टीम ही पनौती है", स्मृति मंधाना के 74 रन के बावजूद RCB को मिली हार, तो सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा मजाक

author-image
Mohit Kumar
New Update
"ये टीम ही पनौती है", Smriti Mandhana के 74 रन के बावजूद RCB को मिली हार, तो सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा मजाक

WPL 2024: स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लगातार 2 मैच में जीत के बाद हार का सामना करना पड़ा है। महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के तीसरे मैच में उनका सामना पिछले साल के उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स से हुआ था। ऐसे में राह आसान तो होने वाली नहीं थी।

वहीं दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी कर 194 रन जड़कर इसे और मुश्किल बना दिया। जवाब में आरसीबी की ओर से स्मृति मंधाना ने 74 रन की पारी खेली। लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद सोशल मीडिया पर कप्तान स्मृति (Smriti Mandhana) की तारीफ तो हो रही है, लेकिन पूरी टीम को ट्रोल किया जा रहा है।

दिल्ली कैपिटल्स ने बनाए 194 रन

RCB vs DC

दिल्ली कैपिटल्स के मजबूत बल्लेबाजी क्रम की ओर से एक बार फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का मुजायरा देखने को मिला। हालांकि कप्तान मेग लैनिंग शुरुआत में संघर्ष करती हुई नजर आईं। लेकिन उनके अलावा शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने मोर्चा संभाला और 31 गेंदों में 50 रन जड़कर दिल्ली को मजबूत शुरुआत दिलाई।

इसके बाद बाकी का काम एलिस कैप्सी ने कर दिया, उन्होंने 33 गेंदों में 46 रन की पारी खेली। अंत में मारिजान काप और जेस जोनासन ने क्रमश: 32 और 36 रन की पारी खेली। जिसके लिए दोनों बल्लेबाजों ने 16-16 गेंदों का ही सामना किया। इस संयुक्त प्रदर्शन के बूते दिल्ली ने 194 रन बना डाले।

Smriti Mandhana के अलावा फ्लॉप हुई RCB की बल्लेबाजी

RCB vs DC: स्मृति मंधाना के 74 रन गए बेकार, RCB को जीते हुए मैच में मिली हार, दिल्ली ने 25 रनों से चटाई धूल RCB vs DC: स्मृति मंधाना के 74 रन गए बेकार, RCB को जीते हुए मैच में मिली हार, दिल्ली ने 25 रनों से चटाई धूल

वहीं बात की जाए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की तो स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया हुआ था। शुरुआत के 43 रन में से 42 रन उनके ही बल्ले से आए। उनकी जोड़ीदार सोफी डिवाइन(23) की ओर से कुछ खास योगदान नहीं मिला। यही सिलसिला पूरी पारी में रहा जो की आरसीबी की हार की मुख्य वजह बना। स्मृति ने 43 गेंदों में 74 रन बनाकर अपने महिला प्रीमियर लीग के करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। जब वो आउट हुईं तो आरसीबी 12वें ओवर में 112 रन बना चुकी थी।

लेकिन स्मृति (Smriti Mandhana) के अलावा कोई भी बल्लेबाज असरदार साबित नहीं रहा, ऋचा घोष 19 रन बनाकर चलती बनीं। सबीनेनी मेघना ने 36 रन जरूर बनाए। लेकिन इसके लिए उन्होंने 31 गेंद ले ली, उनके अलावा जॉर्जिया वेरहम(6), नेडीन डी क्लार्क(1), सिमरन बहादुर(2), सोफी मोलीन्यू(1) श्रेयंका पाटिल(1) कुछ योगदान नहीं दे पाईं। आलम ये रहा कि आरसीबी ने आखिरी 4 रन के भीतर 5 विकेट गंवा दिए। इस खराब प्रदर्शन के चलते पूरी टीम को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

यहां देखें फैंस का रिएक्शन

https://twitter.com/nainparii/status/1763251755335418143

https://twitter.com/Alpha____18/status/1763251704584093867

यह भी पढ़ेंRCB को मिली लेडी एबी डिविलियर्स, 5 फुट की छलांग लगाकर हवा में रोकी गेंद, सबकी आंखे रह गई खुली की खुली

smriti mandhana RCB RCB vs DC