"स्मृति RCB की करवा दो तृप्ति", गुजरात के खिलाफ 27 गेंदों में 43 रन जड़कर छाई स्मृति मंधाना, फैंस ने रख दी खास मांग

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"स्मृति RCB की करवा दो तृप्ति", गुजरात के खिलाफ 27 गेंदों में 43 रन जड़कर छाई Smriti Mandhana, फैंस ने रख दी खास मांग

स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें मेजबान टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा। इसके चलते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला प्रीमियर लीग 2024 का अपना दूसरा मुकाबला जीतने में सफल रही। वहीं, टीम के मैच जीतने के बाद फैंस काफी खुश हुए और कप्तान स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) की तारीफ करते नजर आए।

Smriti Mandhana की टीम ने जीता दूसरा मुकाबला

Smriti Mandhana

महिला प्रीमियर लीग 2024 का पांचवां मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इसमें गुजरात जायंट्स वुमेन और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वुमेन का आमना-सामना हुआ। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई बेथ मूनी की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 108 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। टीम के लिए सर्वाधिक रन दयालन हेमलता ने बनाए। उन्होंने 25 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली।

हरलीन देओल और स्नेह राणा के बल्ले से क्रमशः 22 रन और 12 रन निकलें। बेंगलुरु के लिए सर्वाधिक तीन विकेट सोफी मोलिनेक्स ने चटकाई। रेणुका सिंह ठाकुर के हाथ दो सफलता लगी। जॉर्जिया वेयरहम को एक विकेट मिली। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 12.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाकर आठ विकेट से जीत दर्ज की।

स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) ने 43 रन, एस मेघना ने 36 रन और एलिस पेरी ने 23 रन जड़े। सोफी डिवाइन छह रन बनाकर आउट हुई। यह आरसीबी की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है। लिहाजा, टीम के मैच जीतने के बाद फैंस काफी खुश हुए और कप्तान स्मृति मंधाना समेत पूरी टीम की जमकर सराहना की।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

फैंस ने बांधे Smriti Mandhana की तारीफ़ों के पुल 

https://twitter.com/Babu_K_08/status/1762521376563572918

https://twitter.com/itzRahulVK/status/1762523153140699143

smriti mandhana WPL 2024