Shimron Hetmyer ने 20वें ओवर में राजस्थान को जीत दिलाकर लूटी महफ़िल, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन, मीम्स की हुई बरसात
Shimron Hetmyer ने 20वें ओवर में राजस्थान को जीत दिलाकर लूटी महफ़िल, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन, मीम्स की हुई बरसात

वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बार फिर मैच विनर साबित हुए। उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम को हारी हुई बाजी जिता दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 148 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में राजस्थान ने शिमरोन हेटमायर की तूफ़ानी पारी की मदद से 19.5 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। ऐसे में मैच खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी (Shimron Hetmyer) की खूब वाहवाही हुई। 

Shimron Hetmyer ने खेली तूफ़ानी पारी 

  • टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने लियाम लिविंगस्टन (21), जितेश शर्मा (29) औरइम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा (31) की 148 रन बनाए। आशुतोष शर्मा टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
  • दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी रही। लेकिन जिस तरह पंजाब के गेंदबाजों ने पावरप्ले में गेंदबाजी की वो काफी काबिल-ए-तारीफ हैं। उन्होंने अपनी की शानदार और कसी हुई गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब तंग किया।
  • इसके बावजूद यशस्वी जायसवाल और तनुष कोटियान टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में कामयाब रही। दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी हुई।
  • मगर 8.2 ओवर में 24 रन के निजी स्कोर पर तनुष कोटियान को आउट कर लियम लिविंगस्टोन ने राजस्थान को पहला झटका दिया। इसके बाद से ही विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और 115 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलीयन लौट गई।

राजस्थान ने 3 विकेट से की जीत दर्ज 

  • इस बीच यशस्वी जायसवाल 39 रन, संजू सैमसन 18 रन, रियान पराग 23 रन और ध्रुव जुरेल तीन रन बनाकर आउट हुए। ऐसे में आरआर की पारी लड़खाने लगी और कयास लगाए जाने लगे कि इस मैच में जीत पंजाब किंग्स की ही होगी।
  • पर छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने चंद ही गेंदों पर मुकाबले का रुख बदल दिया। उन्होंने 10 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्के की मदद से 27 रन बनाए और जीत राजस्थान की झोली में डाल दी।
  • आखिरी ओवर में जब संजू सैमसन की टीम को जीत के लिए 10 रन की जरूरत थी तो उन्होंने अकेले 14 रन जड़ दिए। शुरुआती दो गेंदे डॉट रही। तीसरी गेंद पर उन्होंने छक्का जमाया। चौथी गेंद पर दो रन बटोरें और अंत में पांचवीं गेंद पर 6 रन जड़कर मैच खत्म किया।
  •  उनकी इस पारी की मदद से राजस्थान ने 19.5 ओवर में 152 रन बना दिए और तीन विकेट से जीत अपने नाम की। इसलिए फैंस शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) से बहुत खुश हुए और उनकी तारीफ़ों के पुल बांधते नजर आए।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Shimron Hetmyer की बल्लेबाजी के हुए फैंस मुरीद