''इनको तो बच्चे पेल रहे हैं'', Sarfaraz Khan और देवदत्त पडिक्कल ने निकाली बैजबॉल की हेकड़ी, फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली
''इनको तो बच्चे पेल रहे हैं'', Sarfaraz Khan और देवदत्त पडिक्कल ने निकाली बैजबॉल की हेकड़ी, फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली

Sarfaraz Khan: हिमाचल प्रदेश में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांचवां टेस्ट खेला जा रहा हैं. दूसरे दिन दूसरे सत्र में भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 376 रन बना लिए हैं. भारतीय बल्लेबाजों टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक बैटिंग करते हुए 4.5 की बेहतरीन रन रेट से रन बनाए. इस सीरीज में पहली बार है कि भारत टेस्ट में इतनी तेजी से रन बना रहा है.

रोहित-गिल के आउट होने के बाद डेब्युटेंट देवदत्त पडिक्कल और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का आगमन हुआ. इन दोनों युवा प्लेयर्स के बीच अर्धशतकीय पार्टनशिप हुई और बैज बॉल क्रिकेट के सामने संयम दिखाते हुए  सूझबूझ का परिचय दिया. जिसकी वजह से भारत ने दूसरे सेशन मे 376 रन बनाने के साथ ही 158 रनों की बढ़त बना ली है. पडिक्कल(44*) और सरफराज(56*) रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस यंग प्लेयर्स कील जमकर तारीफ की.

Sarfaraz Khan ने जड़ दिया तीसरा अर्धशतक

''इनको तो बच्चे पेल रहे हैं'', सरफराज खान और देवदत्त पडिक्कल ने निकाली बैजबॉल की हेकड़ी, फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली
Sarfaraz Khan and devdutt padikkal

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5वें टेस्ट में पहले सेशन में रोहित शर्मा और शुभमन गिल का जलवा देखने को मिला. दोनों खिलाड़ियों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली. लेकिन, इन दोनों प्लेयर्स के आउट करने बाद इंग्लैंड ने वापसी की. लेकिन, टीम इंडिया की युवा सिपाही देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने मोर्चा संभाला. इन दोनों युवा प्लेयर्स ने दबाब में समझदारी का परिचय देते हुए शानदार बल्लेबाजी.

सरफराज खान ने अटैकिंग क्रिकेट खेलते हुए इस सीरीज में तीसरी फिफ्टी जड़ दी. उन्होंने मात्र 55 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. जिसमें 7 चौके भी देखने को मिले.  सरफराज ने 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे मार्क वुड के ओवर में बैक टू बैक चौके जड़ने का सहास दिखाया. वहीं दूसरे छोर से देवदत्त पडिक्कल अपनी क्लास दिखाई. पडिक्कल(44) और सरफराज (56) रनों का पारी खेलकर दूसरे सेशन में भारत को मजूबत स्थिति में पहुंचा दिया.

सोशल मीडिया पर फैंस दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

 

यह भी पढ़े: शुभमन गिल की वजह से टीम इंडिया में कभी डेब्यू नहीं कर पाएंगे यह 3 खूंखार ओपनर, एक तो लगा रहा है रनों का अंबार

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...