"आखिर वो दिन आ ही गया...", संजू सैमसन ने जड़ा अपना पहला इंटरनेशनल शतक, तो सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बाढ़

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"आखिर वो दिन आ ही गया...", Sanju Samson ने जड़ा अपना पहला इंटरनेशनल शतक, तो सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बाढ़

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) की प्रभावशाली पारी देखने को मिली। पर्ल के मैदान पर दोनों टीमों के बीच हुए इस मैच में उन्होंने दबाव की स्थिति में बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम के लिए 296 रन का स्कोर हासिल करने में अहम भूमिका निभाई। अफ्रीकी गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने (Sanju Samson) शानदार शतक जड़ा। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Sanju Samson ने खेली शतकीय पारी 

Sanju Samson

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला पर्ल के बोलैंड पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतकर एडन मारक्रम ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए टीम इंडिया को न्योता दिया, जिसके बाद भारत ने तिलक वर्मा और संजू सैमसन (Sanju Samson) की प्रभावशाली पारी के बूते 296 रन बोर्ड पर लगाए।

प्रोटियाज़ गेंदबाजों के खिलाफ तिलक वर्मा और संजू सैमसन का बल्ला जमकर गरजा। इन दोनों बल्लेबाजों को ने तूफ़ानी पारी खेल टीम के लिए अच्छा स्कोर हासिल करने में अहम भूमिका निभाई। तिलक वर्मा ने 77 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का जड़ते हुए 52 रन बनाए। दूसरी ओर, संजू सैमसन के बल्ले से रन 108 रन निकले। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जमाए।

तिलक वर्मा और संजू सैमसन के अलावा और कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका। डेब्य करने वाले रजत पाटीदार ने 16 गेंदों में 22 रन जड़े। साईं सुदर्शन 10 रन और केएल राहुल 21 रन बनाकर आउट हो गए। दक्षिण अफ्रीका के लिए नंद्रे बर्गर, ब्युरन हेंड्रिक्स, वियान मुल्डर और केशव महाराज ने एक-एक विकेट झटकाई। वहीं, भारतीय फैंस संजू सैमसन की पारी से बेहद ही खुश हुए और उन्होंने बल्लेबाज की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

फैंस ने की Sanju Samson की तारीफ 

https://twitter.com/dhanaprabhumk/status/1737829980971860050

indian cricket team Sanju Samson sa vs ind SA vs IND 2023