"17 करोड़ बर्बाद", सैम करन की कछुआ छाप बल्लेबाजी का जमकर उड़ा मजाक, तो यश दयाल ने इस वजह से लूटी महफिल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"17 करोड़ बर्बाद", Sam Curran की कछुआ छाप बल्लेबाजी का जमकर उड़ा मजाक, तो यश दयाल ने इस वजह से लूटी महफिल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के छठे मुकाबले में पंजाब किंग्स के सैम करन (Sam Curran) अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरने में नाकाम रहें। पारी का शानदार आगाज करने के बावजूद वह अर्धशतक नहीं जड़ सके और सस्ते में आउट हो गए।

26 वर्षीय गेंदबाज यश दयाल ने उन्होंने अपनी गेंदबाजी के चक्रव्यूह में फंसाकर पवेलीयन वापिस भेजा। सैम करन के फ्लॉप हो जाने की वजह से क्रिकेट फैंस का गुस्सा भड़क गया, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। तो आइए देखते हैं कि सैम करन (Sam Curran) की पारी पर दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया है...

RCB के खिलाफ फ्लॉप हुए Sam Curran

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण का छठा मुकाबला खेला गया। आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ।
  • टॉस जीतकर मेजबान टीम के कप्तान फ़ाफ डु प्लेसिस ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए पंजाब किंग्स को न्योता दिया, जिसके बाद कप्तान शिखर धवन ने सधी हुई बल्लेबाजी खेल टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश की। लेकिन दूसरी छोर पर विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।
  • धाकड़ विदेशी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो 6 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हुए, जबकि प्रभसिमरन सिंह के बल्ले से 25 रन ही निकले। जॉनी बेयरस्टो को मोहम्मद सिराज ने पावरप्ले में ही आउट कर दिया था।
  • वहीं, प्रभसिमरन सिंह का विकेट रॉयल चलेंजर्स बेंगलुरु को ग्लेन मैक्सवेल ने 8.5 ओवर में दिलवाया। 11.6 ओवर में लियम लिविंगस्टोन अल्जारी जोसेफ की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने महज 17 रन बनाए।

Sam Curran ने फैंस को किया निराश 

  • पंजाब किंग्स को चौथा झटका कप्तान शिखर धवन के रूप में लगा। ग्लेन मैक्सवेल ने उन्हें विराट कोहली के हाथों आउट करवा पवेलीयन वापिस भेजा। गब्बर ने 37 गेंदों पर 45 रन की कप्तानी पारी खेली।
  • हालांकि, शिखर धवन के आउट हो जाने के बाद पंजाब किंग्स के फैंस की उम्मीदें सैम करन (Sam Curran) से जुड़ गई। लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर सके और यश दयाल की गेंद पर सस्ते में आउट हो गए।
  • यश दयाल ने सैम करन (Sam Curran) को 23 रन के निजी स्कोर पर ओट किया। अनुज रावत के नाम उनका कैच रहा। उनकी इस पारी से फैंस बहुत निराश हुए और उन्होंने सैम करन को जमकर ट्रोल किया।
  • दरअसल, सैम करन (Sam Curran) पंजाब किंग्स के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से हैं। आईपीएल 2023 ऑक्शन में उन्हें 18.5 करोड़ रुपए देकर टीम में शामिल किया गया था। इसलिए फैंस को उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी।
  • दूसरी ओर, यश दयाल की गेंदबाजी के लिए काफी तारीफ हुई। मैच में वह टीम के किफायती गेंदबाजी साबित हुए। बता दें कि पंजाब किंग्स ने 20 ओवरों में 177 रन का टारगेट सेट किया।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

फैंस ने किया Sam Curran को ट्रोल 

https://twitter.com/d4ylightsq/status/1772283882991149126

ipl Sam Curran RCB vs PBKS IPL 2024