"जहां मामले बड़े होते हैं, शर्मा जी खड़े होते हैं", रोहित शर्मा के 5वें T20 शतक पर झूमे फैंस, रिंकू पर भी लुटाया प्यार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"जहां मामले बड़े होते हैं, शर्मा जी खड़े होते हैं", Rohit Sharma के 5वें T20 शतक पर झूमे फैंस, रिंकू पर भी लुटाया प्यार

Rohit Sharma: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली गई टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार को खेला गया. बेंगलुरु का एन. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम इस भिड़ंत का गवाह बना. टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया, जिसके बाद टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज़ रिंकू सिंह की बेहरतीन पारी की मदद से भारतीय टीम ने 213 रन का टारगेट सेट कर दिया. इन दोनों की इस बल्लेबाज़ी से फैंस काफी खुश हुए और उन्होंने दोनों बल्लेबाज़ों की खूब तारीफ की. 

रोहित-रिंकू के बूते भारत ने 212 रन बनाये

rohit sharma

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आई टीम इंडिया की शुरुआत बहुत बुरी रही. 22 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपनी चार विकेट खो दी. अफगानी गेंदबाज़ फरीद अहमद भारतीय बल्लेबाज़ों पर काल बनाकर टूटे और सनसनीखेज गेंदबाज़ी की.

यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और संजू सैमसन का विकेट विकेट फरीद अहमद के नाम रहा. यशस्वी जायसवाल ने चार रन बनाए, जबकि विराट कोहली और संजू सैमसन गोल्डन डक आउट हुए. इसके अलावा शिवम दुबे को अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई ने रहमानुल्ल्लाह गुरबाज के हाथो आउट करवाया. वह भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. सिर्फ 22 के स्कोर पर भारत ने 4 बल्लेबाजों को गंवा दिया था। 

हालाँकि, इन चारो का विकेट गिर जाने के बाद रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने मोर्चा संभाला और तूफानी पारी खेली. दोनों के बीच शानदार साझेदारी हुई, जिसके बुते भारत 212 रन स्कोरबोर्ड पर लगाने में कामयाब रही. रोहित शर्मा ने 69 गेंदों में 121 रन बनाए. रिंकू सिंह के बल्ले से 69* रन निकलें. रोहित शर्मा और रिंकू सिंह की बल्लेबाज़ी से फैंस काफी प्रभावित हुए और उन्होंने बल्लेबाज़ों की जमकर तारीफ की. 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

फैंस आए Rohit Sharma-Rinku Singh की तारीफ करते नजर

https://twitter.com/KKRSince2011/status/1747629485111849038

https://twitter.com/Mahira264/status/1747631714103378062

Rohit Sharma indian cricket team IND vs AFG IND vs AFG 2024