"पंत भाई अंगार है बाकी सब बेकार है", दिल्ली की हार में भी चमके ऋषभ पंत, 25 गेंदों में फिफ्टी पर फैंस ने दिया प्यार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"पंत भाई अंगार है बाकी सब बेकार है", दिल्ली की हार में भी चमके Rishabh Pant, 25 गेंदों में फिफ्टी पर फैंस ने दिया प्यार

एक साल के बाद वापिस करते हुए धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आईपीएल 2024 में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया है। बैक टू बैक दो अर्धशतक जड़ वह फैंस के दिलों जो जीतने में सफल रहे। बुधवार को विशाखापटनम में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेले गए मैच में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया।

लेकिन ऋषभ पंत की यह पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी और दिल्ली कैपिटल्स ने 106 रन से एकतरफा हार झेली। ऐसे में मैच खत्म हो जाने के बाद टीम को आलोचना का सामना करना पड़ा, जबकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की खूब वाहवाही हुई।

Rishabh Pant ने खेली तूफ़ानी पारी

  • आईपीएल 2024 का 16वां मुकाबला विशाखापटनम के डॉ. वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ। टॉस जीतकर श्रेयस अय्यर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जोकि टीम के पक्ष में रहा।
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 273 रन क लक्ष्य निर्धारित किया। यह इस सीजन का दूसरा सबसे बड़ा टारगेट है। इस स्कोर में अहम योगदान सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसल और रिंकू सिंह का योगदान रहा। इन चारों बल्लेबाजों के बल्ले ने आग उगली और दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की।
  • सुनील नरेन ने 85 रन की तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि अंगकृष रघुवंशी 54 रन बनाकर आउट हुए। रिंकू सिंह और आंद्रे रसल भले ही फिफ्टी जड़ने से चूक गए, लेकिन इन दोनों की कैमियो पारी ने दर्शकों के दिल पर छाप छोड़ दी। आंद्रे रसल ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 41 रन बनाए।

दिल्ली कैपिटल्स को मिली हार

  • वहीं, रिंकू सिंह 8 गेंदों पर 26 रन बनाने में सफल रहे। जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई दिल्ली कैपिटल्स 166 रन ही बना पाई, जिसके चलते कोलकाता नाइट राइडर्स ने 106 रन से एकतरफा जीत हासिल की।
  • ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स के अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 25 गेंदों पर चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 55 रन का योगदान दिया। ट्रिस्टन स्टब्स के बल्ले से 54 रन निकले।
  • वहीं, डेविड वॉर्नर 18 रन और पृथ्वी शॉ 10 रन बना सके। मिचेल मार्श, अभिषेक पोरेल और अक्षर पटेल का खाता ही नहीं खुल सका। सुमित कुमार। रसिख सलाम और एनरिक नोर्टजे क्रमशः 7 रन और एक रन बनाकर आउट हुए।
  • इस बड़ी शिकस्त के बाद दिल्ली कैपिटल्स को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग झेलनी पड़ी। वहीं, कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी अर्धशतकीय पारी की वजह से ट्रेंड होती दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rishabh Pant की पारी की हुई तारीफ

https://twitter.com/NAMAN_17__/status/1775573312288231792

https://twitter.com/thoko_taali24/status/1775573207195750615

https://twitter.com/Basavachethanah/status/1775575342998262079

https://twitter.com/IMvishu0608/status/1775575375210516546

https://twitter.com/RomanaRaza/status/1775575497277350010

Prithvi Shaw rishabh pant DC vs KKR IPL 2024