"एक शेर दूसरा सवा शेर", ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ की जोड़ी ने CSK की लगाई क्लास, सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बरसात

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"एक शेर दूसरा सवा शेर", Rishabh Pant और Prithvi Shaw की जोड़ी ने CSK की लगाई क्लास, सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बरसात

Rishabh Pant: आईपीएल 2023 में बतौर बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप हुए पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मौजूदा सीजन का अपना पहला मुकाबला खेला। दिल्ली कैपिटल्स के शुरुआती दो मुकाबले के दौरान उन्हें कप्तान ने बेंच पर बैठाया और फिल सॉल्ट को ओपनिंग के लिए भेजा।

लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, जिसकी वजह से उन्हें ड्रॉप कर पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। भारतीय युवा बल्लेबाज (Prithvi Shaw) ने आक्रमक पारी खेल कई शानदार शॉट्स लगाए। उनके अलावा कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला भी आग उगलता दिखा। जिससे फैंस खुश हुए और दोनों खिलाड़ियों की तारीफ की।  

Prithvi Shaw ने खेली तूफ़ानी पारी 

  • विशाखापत्तनम के डॉ. वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 13वां मुकाबला खेला गया।
  • टॉस जीतकर कप्तान ऋषभ पंत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। चेन्नई के गेंदबाजों की कुटाई करते हुए दोनों खिलाड़ियों ने खूब रन कुटें।
  • लेकिन मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में डेविड वॉर्नर आउट हो गए। हालांकि, उनका कैच पकड़ना बिल्कुल भी आसान नहीं था। लेकिन मथीशा पथिराना ने चीते जैसी फुर्ती दिखा कैच लपका। वह 52 रन बनाकर पवेलीयन वापिस लौट गए।
  • इसके अगले ही ओवर में रवींद्र जडेजा ने पृथ्वी शॉ को आउट किया, जिन्होंने 27 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली। उनकी डेविड वॉर्नर के साथ पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी हुई।

ऋषभ पंत ने बनाए 51 रन

  • पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर की आक्रमक बल्लेबाजी के बाद ऋषभ पंत का बल्ला भी धमाल मचाता नजर आया। गेंदबाजों की धुनाई कर उन्होंने सीजन का अपना पहला अर्धशतक जड़ा। ऋषभ पंत ने 32 गेंदों में 51 रन बनाए।
  • मिचले मार्श 12 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए। ट्रिस्टन स्टब्स खाता खोलने में नाकाम रहे। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सबसे ज्यादा विकेट मथीशा पथिराना ने ली। उन्होंने तीन खिलाड़ियों का शिकार किया। मुस्तफिजूर रहमान और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट झटकी।
  • इस प्रदर्शन के बूते दिल्ली ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर  रन बनाए। इस बीच फैंस ने डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ समेत ऋषभ पंत की पारी की जमकर तारीफ की।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Prithvi Shaw की हुई तारीफ तो ऋषभ पंत ने झेली ट्रोलिंग 

https://twitter.com/Notorious__Gus/status/1774462220648284443

https://twitter.com/Tajamul1051/status/1774462244518322286

https://twitter.com/Sharwan0408/status/1774450950775902551

Prithvi Shaw rishabh pant DC vs CSK IPL 2024