"उनकी जीत से ज्यादा चर्चे तेरी हार के है", RCB के मैच हारते ही फूट-फूट कर रोईं ऋचा घोष, तो फैंस ने बढ़ाया हौसला

author-image
Mohit Kumar
New Update
"उनकी जीत से ज्यादा चर्चे तेरी हार के है", RCB के मैच हारते ही फूट-फूट कर रोईं Richa Ghosh, तो फैंस ने बढ़ाया हौसला

WPL 2024: ऋचा घोष (Richa Ghosh) का नाम इस समय सभी की जुबान पर चढ़ा हुआ है, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की इस विकेटकीपर की बल्लेबाज ने 10 मार्च की रात को एक करिश्माई पारी को अंजाम दिया। दिल्ली का अरूण जेटली स्टेडियम इस ऐतिहासिक मैच का गवाह बना, जहां दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था।

बैंगलोर ने इसका जवाब देते हुए लड़ाई तो खूब लड़ी। लेकिन ऋचा घोष (Richa Ghosh) आखिरी गेंद पर शेष 2 रन की दरकार को पूरा करने में कामयाब नहीं हो पाई। जीत भले ही उनकी किस्मत में नहीं आई हो लेकिन फैंस का प्यार उन्हें सोशल मीडिया के जरिए भरपूर मिल रहा है।

Richa Ghosh की 51 रन की पारी ने जीता दिल

Image

मेग लैनिंग(29), शेफाली वर्मा(23), जेमिमा रोड्रिग्स(58) और एलिस कैप्सी(48) के संयुक्त बल्लेबाजी प्रदर्शन के बूते दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के अपने फैसले को सही साबित कर दिया। एक समय पर ये स्कोर 200 से भी अधिक जाता हुआ प्रतीत हो रहा था लेकिन श्रेयांका पाटिल ने 4 विकेट लेकर उन्हें 181 तक सीमित रखा।

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब हुई, दूसरे ही ओवर में स्मृति मंधाना पवेलियन लौट गई। इसके बाद एलिस पैरी(49), सोफी मोलीन्यू(33) और सोफी डिवाइन(26) महत्वपूर्ण योगदान दिए। लेकिन आरसीबी के लिए जीत की उम्मीद को आखिरी गेंद तक ऋचा घोष ने जिंदा रखा। उन्होंने आखिरी ओवर में 17 रन की दरकार को पूरा करने के लिए 2 छक्के तो जड़े लेकिन आखिरी गेंद पर 2 रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाई।

आखिरी गेंद पर हुई ऋचा घोष से गलती

Image

6वीं गेंद पर ऋचा (Richa Ghosh) ने पॉइंट की दिशा में शॉट खेला जहां शेफाली वर्मा तैनात थी। शॉट खेलने के बाद रन लेने में देरी के कारन उन्हें नॉन स्ट्राइकर के छोर पर आउट होना पड़ा। जिसके बाद उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। सभी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों ने उनके कंधे पर सिर रखा। दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी फैंस ने ऋचा घोष की इस पारी को साराहा, जिसमें उन्होंने 29 गेंदों में 51 रन बनाकर लड़ाई लड़ी।

सोशल मीडिया पर फैंस ने Richa Ghosh को दिया प्यार

यह भी पढ़ें44 चौके-9 छक्के, T20 का पैसा वसूल मैच, आखिरी 5 मिनट में अटकी सांस, ऋचा घोष के तूफान के बाद आया आंसुओं का सैलाब

Richa Ghosh DC vs RCB WPL 2024