"अब तो शर्म कर विराट", RCB की महिला टीम के ट्रॉफी जीतने पर आई मीम्स की बाढ़, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

author-image
Mohit Kumar
New Update
"अब तो शर्म कर विराट", RCB की महिला टीम के ट्रॉफी जीतने पर आई मीम्स की बाढ़, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

DC vs RCB: 16 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के हाथ टी20 लीग की ट्रॉफी लग चुकी है ये कारनामा पुरुष टीम तो नहीं कर सकी लेकिन आरसीबी की महिला टीम ने दूसरे सीजन में चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए इस ऐतिहासिक मैच में बैंगलोर ने एक खराब शुरुआत के बावजूद दिल्ली को 8 विकेट से मात दे दी।

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 113 रन ही बनाए थे। जिसे स्मृति मंधाना की सेना ने 19.3 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के बाद मानो सोशल मीडिया पर जश्न मनाया जा रहा है। साथ ही महिला टीम की सफलता के बाद पुरुष टीम को भी तंज कसा जा रहा है।

RCB की जीत पर झूम उठे फैंस

Image

विराट कोहली (Virat Kohli), क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) और शेन वॉट्सन जैसे दिग्गजों की मौजूदगी के बावजूद आरसीबी की पुरुष टीम 16 साल के अंतराल में 1 भी बार चैंपियन नहीं बन सकी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और ट्रॉफी शब्द का इस्तेमाल एक वाक्य में करना इससे पहले मुश्किल था। लेकिन महिला टीम ने दूसरे ही साल इतिहास रच कर दिखा दिया है। स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली टीम ने 17 मार्च की रात को करोड़ों फैंस के लिए इस सपने को साकार कर दिखाया है।

जिसका अंदाजा सोशल मीडिया से लगाया जा सकता है। आरसीबी के करोड़ों फैंस इस समय इस ऐतिहासिक लम्हे पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, इसके अलावा कुछ फैंस ने पुरुष टीम को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। जिसका एक नमूना आप नीचे देख सकते हैं।

यहां देखें फैंस के रिएक्शन 

RCB ने फाइनल में ऐसे मारी बाजी

DC vs RCB Final Highlights: खत्म हुआ 16 साल का इंतजार, RCB ने फाइनल में दिल्ली पर किया वार, आखिरी ओवर में थमाई हार DC vs RCB Final Highlights: खत्म हुआ 16 साल का इंतजार, RCB ने फाइनल में दिल्ली पर किया वार, आखिरी ओवर में थमाई हार

अंत में बात की जाए मैच की तो टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ताबड़तोड़ शुरुआती की गई थी। खास तौर से शेफाली वर्मा(44) ने तो आरसीबी के गेंदबाजों की क्लास लगाने का मूड बना ही बना लिया था। मात्र 6 ओवर के भीतर दिल्ली ने 61 रन बना लिए थे। लेकिन सोफी मोलीन्यू के द्वारा डाले गये 8वें ओवर ने आरसीबी की जीत की नींव रख दी।

सोफी ने एक ही ओवर में शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स और एलिस कैप्सी को चलता कर दिया। 64/0 से दिल्ली 1 ही ओवर में 64/3 हो गई। यहां से कैपिटल्स का बल्लेबाजी क्रम उठ ही नहीं पाया। क्योंकि सोफी के बाद श्रेयांका पाटिल ने कहर बरपाया उन्होंने 3.3 ओवर में 4 विकेट हासिल कर दिल्ली को सिर्फ 113 रन के संयुक्त स्कोर पर ढेर कर दिया।

114 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक धीमी शुरुआत के बावजूद आरसीबी ने 3 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। स्मृति मंधाना ने 39 गेंदों में 31 रन की धीमी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली। सोफी डिवाइन ने भी 27 रन का योगदान दिया। अंत में एलिस पैरी और ऋचा घोष ने क्रमश: 35 और 17 रन बनाकर आरसीबी को जीत की दहलीज पार कराई।

यह भी पढ़ें - “तुम्हारी मां-बहन भी तो”, श्रेयस अय्यर के साथ अफेयर की अफवाहों पर भड़कीं धनाश्री वर्मा, कर दी सबकी बोलती बंद

Virat Kohli smriti mandhana RCB Royal Challengers Bangalore DC vs RCB