"बल्ला छोड़ो बेलन पकड़ लो", WPL 2024 में RCB की लगातार दूसरी हार के बाद फैंस ने उड़ाई खिल्ली, आ गई मीम्स की बाढ़

author-image
Mohit Kumar
New Update
"बल्ला छोड़ो बेलन पकड़ लो", WPL 2024 में RCB की लगातार दूसरी हार के बाद फैंस ने उड़ाई खिल्ली, आ गई मीम्स की बाढ़

RCB vs MI: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) में शुरुआती 2 मुकाबले जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की गाड़ी पटरी से उतरती हुई नजर आ रही है। क्योंकि अब स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली इस टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। आज यानि 2 मार्च को उनका सामना गतविजेता मुंबई इंडियंस (MI) से हुआ था और पहली गेंद से ही उन्होंने आरसीबी को बैकफुट पर धकेले रखा।

बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एलिस पैरी की 44 रन की पारी के बूते भी सिर्फ 131 रन ही बना पाए। जिसे मुंबई ने बड़ी आसानी से 7 विकेट शेष रहते 15.1 ओवर में हासिल कर लिया। इस शर्मनाक हार के बाद आरसीबी (RCB) की सोशल मीडिया पर जमकर खिल्ली उड़ाई जा रही है।

RCB की हुई शर्मनाक हार

publive-image

मुंबई इंडियंस की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर चोटिल होने के चलते इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाईं थी। लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में भी टीम ने उनकी कमी को कतई भी महसूस नहीं होने दिया। हरमन की जगह कप्तानी कर रही नताली सीवर ब्रन्ट ने पहले गेंदबाजी में 2 विकेट हासिल किए और फिर बल्ले से 27 रन बनाकर जीत में अहम भूमिका निभाई।

उनके अलावा पूजा वस्त्रकर ने 2 और इजी वॉंग और साईका ईशाक ने 1-1 विकेट हासिल किया। बैंगलोर की ओर से स्मृति मंधाना इस बार सस्ते में आउट हो गईं। उनकी टीम की ओर से एलिस पैरी ने 38 गेंदों में 44 रन की जुझारू पारी खेलकर 132 के संयुक्त स्कोर पर पहुंचाया।

मुंबई इंडियंस की ओर से एमिलिया कर ने निर्णायक पारी खेली, उन्होंने मात्र 24 गेंदों के भीतर 40 रन बनाए। उनकी इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने मुकाबले को एकतरफा कर दिया। जिसके चलते मुंबई को सिर्फ 15.1 ओवर में ही जीत हासिल हो गई। इस हार के बाद आरसीबी पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर खिसक गई है। जिसके बाद उनका सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया गया।

WPL 2024: यहां देखें फैंस के रिएक्शन -

https://twitter.com/avnishtiwari26/status/1763967404902670483

https://twitter.com/FrustratedCASt4/status/1763967041013428268

यह भी पढ़ेंपूरी जिंदगी IPL ही खेलता रह जाएगा भारतीय खिलाड़ी, BCCI कभी नहीं देगा इंटरनेशनल खेलने का मौका

RCB RCB vs MI WPL 2024