राशिद खान ने आखिरी गेंद पर जीत का चौका लगाकर लूटी महफ़िल, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rashid Khan ने आखिरी गेंद पर जीत का चौका लगाकर लूटी महफ़िल, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

अफगानिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर गुजरात टाइटंस को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। जयपुर के मैदान पर दोनों टीमों के बीच मैच खेला गया, जिसमें राशिद खान ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही धमाल मचा दिया। उनके इस हरफनमौला प्रदर्शन ने राजस्थान के विजयरथ को रोक दिया। वहीं, मैच खत्म हो जाने के बाद फैंस उनकी (Rashid Khan) तारीफ़ों के कसीदे पढ़ते नजर आए।

Rashid Khan ने किया हरफनमौला प्रदर्शन

  • 10 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2024 का 24वां मुकाबला खेला गया। जयपुर के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 197 रन का टारगेट सेट किया।
  • संजू सैमसन और रियान पराग के अर्धशतक ने टीम के इस स्कोर में अहम योगदान दिया। दोनों बल्लेबाजों ने क्रमशः 68 रन और 76 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल भी अपना जलवा बिखरने में पीछे नहीं रहे।
  • छक्के-चौकों की बरसात कर उन्होंने 44 गेंदों में 72 रन जड़े। हालांकि, टीम का मध्यक्रम बुरी तरह फ्लॉप हुआ। मैथ्यू वेड चार रन बनाकर आउट हुए। अभिनव मनोहर एक रन की निजी स्कोर पर कुलदीप सेन का शिकार बने।

गुजरात का राजस्थान पर दबदबा कायम

  • ऑलराउंडर विजेय शंकर भी 22 रन की ही पारी खेल सके। वहीं, 15.2 ओवर में शुभमन गिल को आउट कर युज़वेंद्र चहल ने गुजरात की पारी को बैकफुट पर धकेलने की कोशिश की। लेकिन राहुल तेवतिया (22) और राशिद खान (24*)टीम के मसीहा बनकर उबरे।
  • दोनों खिलाड़ियों ने 34 रन की साझेदारी कर राजस्थान के जबड़े से जीत छिन ली। 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ राशिद खान (Rashid Khan) ने मुकाबला को खत्म किया। इस प्रदर्शन के चलते गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट के नुकसान पर 199 रन बना लिए और तीन विकेट से मैच पर कब्जा किया।
  • बल्लेबाजी के अलावा राशिद खान (Rashid Khan) गेंदबाजी में भी कमाल के रहे। चार ओवर में उन्होंने 18 रन खर्च करते हुए एक विकेट झटकी। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 4.50 का रहा। ऐसे में फैंस उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन से काफी खुश हुए, जिसके चलते उनकी सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही हुई।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rashid Khan की तारीफ़ों के बांधे पुल

https://twitter.com/Puncture__Shop/status/1778127660599877712

https://twitter.com/Shankey9491/status/1778127720045543650

https://twitter.com/ProfesorSahab/status/1778127769291071995

https://twitter.com/troller_Adi18/status/1778127424905150552

rashid khan shubman gill RR vs GT IPL 2024