"माही भाई की झलक सबसे अलग", एमएस धोनी ने 3 गेंदों में सोशल मीडिया पर लूटी महफ़िल, तो मिचेल स्टार्क हुए ट्रोल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"माही भाई की झलक सबसे अलग", MS Dhoni ने 3 गेंदों में सोशल मीडिया पर लूटी महफ़िल, तो मिचेल स्टार्क हुए ट्रोल

MS Dhoni: 8 अप्रैल को खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की। चेपोक क्रिकेट स्टेडियम में हुई इस भिड़ंत में कोलकाता की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, जिसके चलते उसको 7 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 138 रन का लक्ष्य निर्धारित किया।

इस टारगेट को चेन्नई ने आसानी से हासिल किया। यहां तक ​​कि केकेआर के सबसे महंगे गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी दिए गए लक्ष्य का बचाव नहीं कर सके। ऐसे में टीम के मैच गंवा देने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर फटकार लगाई। दूसरी ओर, एमएस धोनी (MS Dhoni) अपनी कैमियो इनिंग के लिए ट्रेंड होते दिखे।

KKR को मिली हार

  • चेन्नई के एम चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 22वां मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स को न्योता दिया।
  • बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन के चलते टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 138 रन का लक्ष्य ही निर्धारित कर पाई। सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, रमनदीप सिंह और आंद्रे रसल के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा नहीं छू सका।
  • इन खिलाड़ियों ने क्रमशः 27 रन, 24 रन, 34 रन, 13 रन और 10 रन बनाए। फिल साल्ट और मिचेल स्टार्क बिना खाता खोले आउट हुए। वेंकटेश अय्यर और अनुकूल रॉय के बल्ले से 3-3 रन निकले।
  • वैभव अरोरा ने एक रन और रिंकू सिंह ने 9 रन का योगदान दिया। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे ने तीन-तीन विकेट झटकी। मुस्ताफिजुर रहमान ने दो विकेट ली, जबकि एक विकेट महीश थीकक्षणा के नाम रही।

मिचेल स्टार्क पर फूटा फैंस का गुस्सा

  • जवाब में कोलकाता (KKR) के गेंदबाज 138 रन के मामूली से टारगेट को डिफ़ेंड नहीं कर सके। टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचल स्टार्क के हाथ भी कोई सफलता नहीं लगी। उन्होंने 3 ओवर में 9.67 की इकॉनमी से गेंदबाजी की और 29 रन खर्च किए।
  • ऋतुराज गायकवाड ने 58 गेंदों पर 67 रन की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। रचिन रवींद्र 8 गेंदों पर 15 रन जड़कर आउट हुए। डेरिल मिचेल और शिवम दुबे के बल्ले से क्रमशः 25 रन और 28 रन निकले।
  • अंत में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 3 गेंदों पर एक रन बनाए। इस प्रदर्शन की मदद से सीएसके ने 17.4 ओवर में ही 141 रन बना दिए और 7 विकेट से जीत हासिल की। मैच खत्म हो जाने के बाद मिचेल स्टार्क को ट्रोलिंग झेलनी पड़ी, जबकि फैंस ने एमएस धोनी की तारीफ की।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

फैंस ने किया मिचेल स्टार्क को ट्रोल तो MS Dhoni की हुई तारीफ

https://twitter.com/Slit991/status/1777379170198376809

MS Dhoni CSK vs KKR IPL 2024