"भाई सांस तो लेने दे", पहले ही सेशन में मोहम्मद सिराज ने अफ्रीका की उड़ाई धज्जियां, 6 विकेट लेकर सोशल मीडिया पर लूटी महफिल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"भाई सांस तो लेने दे", पहले ही सेशन में Mohammed Siraj ने अफ्रीका की उड़ाई धज्जियां, 6 विकेट लेकर सोशल मीडिया पर लूटी महफिल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला। केप टाउन के मैदान पर वह अफ्रीकी खिलाड़ियों पर काल बनकर टूटे। उनकी कातिलाना गेंदबाजी के सामने प्रोटियाज़ टीम का बल्लेबाज क्रम ताश की पत्तों की तरह बिखरता हुआ नजर आया।

मोहम्मद सिराज की इस गेंदबाजी की वजह मेजबान टीम पहले सेशन में ऑल आउट होकर 55 रन ही स्कोरबोर्ड पर लगा पाई। ऐसे में भारतीय फैंस मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की गेंदबाजी से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने गेंदबाज की जमकर तारीफ की।

Mohammed Siraj ने अफ्रीकी बल्लेबाजों पर बरपाया कहर

Mohammed Siraj

टॉस जीतकर कप्तान डीन एल्गर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जोकि टीम के लिए गलत साबित हुआ। भारतीय गेंदबाजों के सामने प्रोटियाज़ टीम का बल्लेबाजी क्रम कुछ खास नहीं कर सका। पहले सेशन में टीम 10 विकेट के नुकसान पर 55 रन ही बना पाई। इस दौरान सलामी बल्लेबाज एडन मारक्रम ने दो रन और डीन एल्गर ने 4 रन बनाए।

टोनी डीज़ॉर्ज़ी ने 2 रन, ट्रिस्टन स्तब्स ने 3 रन, डेविड बेडिंघम ने 12 रन और काइल वेरेन न 15 रन का योगदान दिया। मार्को यानसन बिना खाता खोले ही पवेलीयन लौट गए। पहले टेस्ट मैच में धमाल मचाने वाले मार्को यानसन और डीन एल्गर का बल्ला भी साउथ अफ्रीका की पहली पारी में खामोश रहा।

मेजबान टीम की ऐसी हालत करने वाले गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Sira) रहें। उन्होंने अकेले 6 विकेट हासिल किए और अफ्रीकी बल्लेबाजों को धुल चटाई। जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार क हाथ भी 2-2 सफलता लगी। वहीं, मोहम्मद सिराज की इस गेंदबाजी को देखकर फैंस काफी खुश हुए और उन्होंने गेंदबाजी की जमकर तारीफ की।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Mohammed Siraj की फैंस ने की जमकर तारीफ

https://twitter.com/PRAKASHSATTAWA4/status/1742477492399784293

https://twitter.com/Ajaykumar180218/status/1742477511026733155

https://twitter.com/PogoTogo1/status/1742477552189575641

https://twitter.com/_MrPrashant_/status/1742477562193101052

Rohit Sharma indian cricket team Mohammed Siraj sa vs ind SA vs IND 2024