"बड़े भाई से कुछ सीख", क्रुणाल पंड्या ने 195 स्ट्राइकरेट से उड़ाया गर्दा, तो फैंस ने हार्दिक का जमकर उड़ाया मजाक

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"बड़े भाई से कुछ सीख", Krunal Pandya ने 195 स्ट्राइकरेट से उड़ाया गर्दा, तो फैंस ने हार्दिक का जमकर उड़ाया मजाक

Krunal Pandya: पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान और बल्लेबाज केएल राहुल बल्लेबाजी में बुरी तरह फ्लॉप रहे। जहां क्विंटन डी कॉक, क्रुणाल पंड्या और निकोलस पूरन ने अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचा दी, वहीं केएल राहुल 20 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

पंजाब किंग्स के खूंखार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने उनकी संघर्षपूर्ण पारी का अंत किया। लेकिन केएल राहुल की खराब बल्लेबाजी देख फैंस काफी निराश हुए, जिसके चलते उन्हें (KL Rahul) ट्रोलिंग का  सामना करना पड़ा। दूसरी ओर, क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) , क्विंटन डी कॉक और निकोलस पूरन की सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही हुई।

डिकॉक ने की ताबड़तोड़ शुरुआत

  • 30 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 13वां मुकाबला खेला गया, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत हुई। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ।
  • टॉस जीतकर कप्तान केएल राहुल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। 35 रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लगा। पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कप्तान केएल राहुल को जॉनी बेयरस्टो को पवेलीयन वापिस भेजा।
  • वह 9 गेंदों पर महज 15 रन ही बना पाई। इस दौरान उन्होंने एक चौका और एक ही छक्का जड़ा। उनके आउट होने के बाद टीम के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। हालांकि, क्विंटन डी कॉक ने एक छोर पर खड़े रहकर पारी को संभाला। उन्होंने 142 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 54 रन बनाए।

Krunal Pandya ने खेली तूफ़ानी बल्लेबाजी

  • इसके अलावा क्विंटन डी कॉक की निकोलस पूरन के साथ चौथे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी हुई। लेकिन 13.1 ओवर में अर्शदीप सिंह ने उन्हें आउट कर लखनऊ सुपर जायंट्स को झटका दिया।
  • लेकिन उनके आउट होने के बाद निकोलस पूरन ने मोर्चा संभाला। उनके बल्ले से 21 गेंदों पर 42 रन निकलें। अंत में क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya)ने पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और 22 गेंदों में 43 रन जड़ें।
  • क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन और क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) की धुआंधार बल्लेबाजी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। पंजाब किंग्स की ओर से सैम करन ने तीन विकेट झटकी, जबकि कगिसो और राहुल चाहर के हाथ एक-एक विकेट लगी। अर्शदीप सिंह को दो विकेट मिली।
  • वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी खत्म हो जाने के बाद फैंस क्रुणाल पंड्या, क्विंटन डी कॉक और निकोलस पूरन की जमकर तारीफ की। जबकि केएल राहुल को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

केएल को किया फैंस ने ट्रोल तो Krunal Pandya की हुई तारीफ

https://twitter.com/L4_lokie/status/1774092683482649060

kl rahul Nicholas Pooran LSG vs PBKS IPL 2024