"कमाल लाजवाब राहुल", दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़कर छाए केएल राहुल, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

author-image
Mohit Kumar
New Update
"कमाल लाजवाब राहुल", दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़कर छाए KL Rahul, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में केएल राहुल (KL Rahul) का बल्ला गरजा और क्या खूब गरजा। जहां दूसरे किसी बल्लेबाज का सर्वाधिक निजी स्कोर 38 रन से ज्यादा नहीं बन पाया। वहां केएल राहुल ने शतक से पहले बाज नहीं आए। 26 दिसंबर को शुरू हुए टेस्ट मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ने लगभग 3 सेशन बल्लेबाजी की और 137 गेंदों में 101 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। जिसके बूते टीम इंडिया पहली पारी में 245 रन बनाने में कामयाब हुई। ऐसे में केएल राहुल की सोशल मीडिया पर भी भरपूर तारीफ की जा रही है।

केएल राहुल ने सेंचुरियन में जड़ा दूसरा शतक

KL Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। 9 साल पहले दिसंबर के महीने में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले इस खिलाड़ी अबतक अपने टेस्ट करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेल डाली है। एकतरफ जहां विराट कोहली(38), रोहित शर्मा(5) और श्रेयस अय्यर(31) जैसे दिग्गज खिलाड़ी रन बनाने में संघर्ष कर रहे थे। केएल राहुल ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ 70 से ज्यादा रन जोड़े और भारत को 245 के संयुक्त स्कोर पर पहुंचाने में मदद की।

KL Rahul ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

KL Rahul struck a sublime century as India posted 245 in their first innings on a tough surface, South Africa vs India, 1st Test, Centurion, 2nd day, December 27, 2023

ये शतक केएल राहुल (KL Rahul) का विदेशी सरजमीं पर 7वां शतक है। वहीं सेंचुरियन के मैदान पर उनका लगातार दूसरा शतक है। आखिरी बार जब भारत प्रोटियाज दौरे पर गया था तो केएल राहुल ने इसी मैदान पर शतक जड़ा था। लिहाजा सेंचुरियन में लगातार 2 शतक जमाने वाले राहुल पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

इसके अलावा उन्होंने 101 रनों की पारी खेलकर ऋषभ पंत के 100 रन का सर्वाधित निजी स्कोर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। उन्होंने 137 गेंदों के भीतर 101 रन बनाये। जिसमें 14 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इस पारी के बाद केएल राहुल की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है। जिसका एक नमूना आप नीचे देख सकते हैं।

यहां देखें फैंस के रिएक्शन -

यह भी पढ़ेंVIDEO: कप्तान बनते ही शुभमन गिल ने हार्दिक पांड्या को दिखाई औकात, GT को धोखा देने के लिए की जमकर बेइज्जती

team india kl rahul IND VS SA