"खोटा सिक्का काम आ गया", दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 70 रन बनाने के बावजूद ट्रोल हुए केएल राहुल, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

author-image
Mohit Kumar
New Update
"खोटा सिक्का काम आ गया", दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 70 रन बनाने के बावजूद ट्रोल हुआ KL Rahul, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने एक बार फिर  साबित कर दिखाया कि आखिर उन्हें क्यों विश्व क्रिकेट में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में उन्होंने फिफ्टी जड़कर भारतीय टीम की लाज बचाई जब रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे धुरंधर अपने घुटने टेक चुके थे। केएल राहुल (KL Rahul) की पारी के बूते भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 208 रन बनाये। हालांकि इसके बावजूद केएल राहुल को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

KL Rahul ने फिफ्टी जड़कर बचाई भारत की लाज

KL Rahul took the bowlers on, especially with the lower order for company, South Africa vs India, 1st Test, Centurion, 1st day, December 26, 2023

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। जिसका पहला मुकाबला आज यांनी 26 दिसंबर को सेंचुरियन में शुरू हो चुका है। टॉस हारने के बाद टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी और शुरुआत में ही साबित हो गया कि सेंचुरियन की हरी विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होने वाला है क्योंकि महज 24 रन के संयुक्त स्कोर पर भारत ने रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के रूप में 3 विकेट गंवा दिए थे।

इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने क्रमश: 38 और 31 रन बनाकर पारी को संभाला लेकिन दूसरे सेशन के पहले 15 मिनट में ये जोड़ी भी पवेलियन की राह नापती हुई नजर आई। इसके बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने मोर्चा संभाला और निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर साझेदारी करी। उन्होंने 105 गेंदों के भीतर 10 चौके और 2 छक्कों के बूते 70 रन की नाबाद पारी खेलकर डटे हुए हैं। जिसके बूते भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन बना दिए।

सोशल मीडिया पर फैंस ने दी गजब प्रतिक्रिया

KL Rahul kept India's hopes of getting to a decent total alive, South Africa vs India, 1st Test, Centurion, 1st day, December 26, 2023

इस शानदार पारी के बाद भी फैंस केएल राहुल को ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं। दरअसल, कुछ लोगों का कहना है कि अगर केएल राहुल इसी तरह की जुझारू पारी खेलते तो नतीजा भारत के पक्ष में जा सकता था। इसी कड़ी में विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए "खोटा सिक्का आज काम आ गया" जैसे मुहावरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

यहां देखें रिएक्शन - 

https://twitter.com/Raja38493401/status/1739659430260887875

https://twitter.com/Viratkoisa95/status/1739654599676482034

https://twitter.com/imHardikpandya3/status/1739660851945308582

यह भी पढ़ेंदक्षिण अफ्रीका में बाल-बाल बची शार्दुल ठाकुर की जान, मुंबई इंडियंस के 5 करोड़ी गेंदबाज ने फोड़ दिया सिर, VIDEO वायरल

team india kl rahul IND VS SA