"पूरा मैदान धुआं-धुआं कर दिया", जेमिमा-कैप्सी की तूफानी पारी ने सोशल मीडिया पर लूटी महफिल, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

author-image
Mohit Kumar
New Update
WPL 2024: "पूरा मैदान धुआं-धुआं कर दिया", जेमिमा-कैप्सी की तूफानी पारी ने सोशल मीडिया पर लूटी महफिल, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

WPL 2024: बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में वैसे तो रनों की बौछार देखने को मिलती है, इस बार इस बरसात की वजह दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ बल्लेबाज एलिस कैप्सी और जेमिमा रोड्रिग्स बनी। दरअसल, आज यानि 23 फरवरी से महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) के दूसरे सीजन की शुरुआत हो चुकी है।

पहला मुकाबला पिछले साल फाइनल खेलने वाली दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। टॉस हारने के बाद पहले बलेलबाजी करने के लिए आई दिल्ली की ओर से 171 रन बनाए गए। जिसमें सबसे बड़ा योगदान एलिस कैप्सी और जेमिमा रोड्रिग्स का रहा, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की जा रही है।

WPL 2024: कैप्सी-जेमिमा ने बल्ले से मचाई तबाही

Image

दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं हो पाई थी, मुंबई की ओर से पहला ओवर शबनम इस्माइल लेकर आई थी। उन्होंने मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा की जोड़ी पर अंकुश लगाए रखा। इतना ही नहीं अगले ओवर में आकर 7 गेंदों में 1 रन बनाकर छटपता रही वर्मा को भी चलता कर दिया।

इसके बाद आई एलिस कैप्सी ने अपनी कप्तान के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच 66 रन की साझेदारी हुई। जिसने दिल्ली की टीम को मजबूती प्रदान की। लेकिन पारी को पर लगाने के काम अकेले कैप्सी ने कर डाली।

उन्होंने 9वें ओवर में टाइम आउट खत्म होने के बाद ही तुरंत तेज गति से रन बनाने की शुरुआत की। सिर्फ 36 गेंदों में दायें हाथ की इस बल्लेबाज ने अपनी फिफ्टी पूरी की और इसके बाद भी उनके रनों की भूख खत्म नहीं हुई। एलिस ने अपनी पारी में कुल 3 छक्के और 8 चौके लगाकर 75 रनों का योगदान दिया। जिसके लिए उन्होंने सिर्फ 53 गेंदों का सामना किया।

दूसरी ओर चौथे नंबर पर आईं भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने भी उनका बखूबी साथ दिया और 42 रन जड़ डाले। जिसके बूते दिल्ली की टीम 171 रन बनाने में कामयाब हो पाई। अब सोशल मीडिया पर इस धुआंधार बल्लेबाजी प्रदर्शन को खूब सराहा जा रहा है।

यह भी पढ़ेंIPL 2024 में ये 3 खिलाड़ी डुबाएंगे CSK की लुटिया, एमएस धोनी को आखिरी सीजन में रुलाएंगे खून के आंसू

WPL 2024: यहां देखें फैंस के रिएक्शन

Jemimah Rodrigues mi vs dc WPL 2024