जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लेकर तोड़ी RCB की कमर, तो दिनेश कार्तिक 22 गेंदों में फिफ्टी से लूटी महफ़िल, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Jasprit Bumrah ने 5 विकेट लेकर तोड़ी RCB की कमर, तो Dinesh Karthik ने अतरंगी शॉट्स से लूटी महफ़िल, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन

वीरवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर महफ़िल लूट ली। निचले क्रम में उन्होंने तूफ़ानी पारी खेल टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने में सहायता की। दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की पारी की मदद से आरसीबी 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाने में कामयाब रही। ऐसे में फैंस उनकी बल्लेबाजी से फैंस काफी प्रभावित हुए और सोशल मीडिया पर डीके (Dinesh Karthik) की तारीफ़ों के पुल बांधते दिखाई दिए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह की भी खूब वाहवाही हुई।

बैंगलुरु ने बनाए 196 रन

  • 11 अप्रैल को मुंबई के वानखेडे़ क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का 25वां मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर हार्दिक पंड्या ने पहले बल्लेबाजी के लिए आरसीबी को बुलाया, जिसके बाद टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
  • तीसरे ओवर में ही टीम ने अपने धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का विकेट खो दिया। इसके बाद अगले ओवर में आकाश मधवाल ने विल जैक्स को पवेलीयन का रास्ता दिखाया। इस बीच चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रजत पाटीदार ने अपनी तूफ़ानी से धमाल मचा दिया।
  • उन्होंने तीन चौके और चार छक्के जड़ते हुए 26 गेंदों में 50 रन बनाए। उनकी इस पारी की मदद से आरसीबी का स्कोर 12वें ओवर में 105 रन तक पहुंच गया। उनके आउट होने के बाद फ़ाफ डु प्लेसिस ने अपना जलवा बिखेरा और 40 गेंदों पर 61 रन बनाने में सफल रहे।
  • यह बैंगलुरु की टीम का मुकाबले में सर्वाधिक स्कोर रहा। विजयकुमार वैशाख ग्लेन मैक्सवेल और महिपाल लोमरोर बिना खाता पवेलीयन लौट गए।

जसप्रीत बुमराह बने RCB के लिए काल

  • 153 रन के स्कोर पर आधी टीम के आउट हो जाने के बाद छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आए और उन्होंने चंद गेंदों में आरसीबी को मजबूत स्थिति तक पहुंचा दिया। उन्होंने 230 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 23 गेंदों का सामना करते हुए 53 रन बना डाले।
  • मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए काल साबित हुए। वानखेड़े स्टेडियम में अपना कहर बरपाते हुए उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और आरसीबी को 196 रन के स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई।
  • एमआई की ओर से जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर डाले। इस दौरान उन्होंने 21 रन खर्च करते हुए पांच सफलताएं हासिल की। उनके अलावा जेराल्ड कट्ज़ी, आकाश मधवाल और श्रेयस गोपाल ने एक-एक विकेट झटकी।
  • ऐसे में फैंस जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी से बहुत खुश हुए और उनकी वाहवाही करते दिखाई दिए। इस बीच कुछ फैंस ने दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की बल्लेबाजी की भी तारीफ की।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Dinesh Karthik की पारी के फैंस हुए मुरीद

https://twitter.com/wtf_kunal/status/1778449979151097863

https://twitter.com/IamSai45/status/1778451741480189989

Virat Kohli ISHAN KISHAN MI vs RCB IPL 2024