Jasprit Bumrah: "बूम-बूम बुमराह, अफ्रीका गुमराह", दूसरे टेस्ट में 5 विकेट लेकर सोशल मीडिया पर छाए जसप्रीत बुमराह
Jasprit Bumrah: "बूम-बूम बुमराह, अफ्रीका गुमराह", दूसरे टेस्ट में 5 विकेट लेकर सोशल मीडिया पर छाए जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। केप टाउन के मैदान पर दोनों टीमों के बीच हुई इस भिड़ंत में उन्होंने कातिलाना गेंदबाजी कर बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया। इसी बीच प्रोटियाज़ टीम की दूसरी पारी के दौरान वह काल साबित हुए। जसप्रीत बुमराह की इस गेंदबाजी से भारतीय फैंस काफी खुश हुए, जिसके चलते उन्होंने गेंदबाज (Jasprit Bumrah) की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ की।

Jasprit Bumrah बने दक्षिण अफ्रीका के लिए काल 

Jasprit Bumrah

केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच जारी है। गुरुवार यानी 4 जनवरी को मुकाबले के दूसरे दिन का खेल खेला गया। दिन की शुरुआत एडन मारक्रम और डेविड बेडिंघम की बल्लेबाजी के साथ हुई। लेकिन मैच का आगाज होते ही भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपना जलवा बिखेरना शुरू कर दिया।

पहले उन्होंने डेविड बेडिंघम को पवेलीयन वापिस भेजा। फिर मार्को यानसन और केशव महारज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का शिकार बने। हालांकि, मैच के पहले दिन उन्होंने ट्रिस्टन स्तब्स का विकेट हासिल कर दक्षिण अफ्रीका को झटका दिया था। अपनी इसी लय को उन्होंने अगले दिन भी बरकरार रखा और 13 ओवर की गेंदबाजी में 5 विकेट हासिल किये।

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की इस गेंदबाजों को देख भारतीय फैंस काफी खुश नजर आए। इसके चलते उन्होंने जस्सी की सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही भी की। इसी के साथ बताते हुए चले कि मैच के पहले दिन यानी 3 जनवरी को मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी से अफ्रीकी खिलाड़ियों पर कहर ढाया था। उनके बाद अब जसप्रीत बुमराह का रौद्र रूप फैंस को देखने के लिए मिला।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

भारतीय फैंस हुए Jasprit Bumrah की गेंदबाजी के मुरीद