IND vs ENG: धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 218 रनो पर ढेर हो गई. जवाब में भारतीय टीम ने तीसरे दिन 477 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया और 259 रनों की बढ़त ली. वहीं तीसरे दिन दूसरी पारी में बैटिंग करनी आई इंग्लैंड की टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने ताश के पत्तों की तरह ढह गई. जो रूट के अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज अश्विन-कुलदीप और बुमराह की गेंदबाजी पर टिक नहीं पाया.
इंग्लैंड को आखिरी टेस्ट मैच 195 रनों पर ऑल आउट हो गई, यही कारण रहा कि 64 रन और 1 पारी से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ भारत ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 4-1 से ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया. इंडिया की इस इतिहासिक जीत पर फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और सोशल मीडिया पर फैंस ने मजेदार रिएक्शन दिए.
IND vs ENG: भारत ने आखिरी टेस्ट में इग्लैंड को चटाई धूल
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही 5 मैचों की सीरीज का अंत हो चुका है. धर्मशाला में खेले गए 5वें और आखिरी मुकाबले में भारत ने बैजबॉल का डंका को आईना दिखाता हुए 64 रन और एक पारी से टेस्ट मैच को जीत लिया. आखिरी टेस्ट में एक बार फिर इंग्लैंड के बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे. पूर्व कप्तान जो रूट ने साहस दिखाते हुए 84 रनों की पारी खेली. लेकिन, दूसरे छोर से उन्हें किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज का साथ नहीं मिला.
बता दें कि सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (2) जैक क्रॉली (0), ऑली पॉप (19), बेन स्टोक्स (2) और विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स (8) जैसे दिग्गज बल्लेबाज सस्ते में निपट गए. इग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम में सेंध लगाते हुए रविचंद्र अश्विन ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए. जबकि कुलदीप ने 5, 1 और बुमराह ने निर्णायक भूमिका निभाते 2 विकेट अपने नाम किए. इसी के साथ भारत को भारत में 5-0 से हराने का सपना सिर्फ सपना बनकर ही रह गया. भारत की इस जीत पर फैंस ने भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए बैजबॉल का मजाक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
Bc 15 din wait karvake 3 din me match khatam kar diya 😭😭#INDvsENG #INDvENG #INDvsENGTest
— Jay Thakkar (@jay_thakkar19) March 9, 2024
England team Pakistan me jaake India jesa khelti hai or India aake Pakistan jesa 😂😂😂.#BCCI #INDvENG #INDvsENGTest #CricketTwitter #Cricket #TestCricket #WPL2024 #WPL #bazzball #RohitSharma #ViratKohli𓃵
— -𝚉𝙰𝙳𝙾𝙽 🇮🇳 (@_zadon_) March 9, 2024
9 innings ke baad bhi #Bazzball se baaz nahi aaye.
— Ashish Sharma (@AshishkrSharma) March 9, 2024
ab innings defeat bhi lekar jayenge yeh.#INDvsENGTest
Test cricket revive by @benstokes38 & McCallum 🤣🤣🤣🤣 f*ck #Bazzball
— Amarjeet Singh (@nimrit2012) March 9, 2024
#Bazzball #INDvsENGTest #fraudBazzball @BCCI @ECB_cricket #fake pic.twitter.com/qe7HNlULEM
— Parry K (@pkboom11) March 9, 2024
This is how Captain Rohit Sharma, Yashasvi Jaiswal, Shubman Gill, Kuldeep Yadav, Ashwin Anna, Jasprit Bumrah destroying Bazball 💪.#INDvENG #TestCricket #Bazball #RohitSharma #Ashwin #Bumrah
— Akash Rajput 𝕏 (@imARajput66) March 9, 2024
https://t.co/rAYTbobD4P
This series will be remembered for many years because this series ended England's BAZBALL tactics. 💦🚨#𝐈𝐍𝐃𝐯𝐄𝐍𝐆 #𝐈𝐍𝐃𝐯𝐬𝐄𝐍𝐆 #𝐄𝐍𝐆𝐯𝐬𝐈𝐍𝐃 #𝐓𝐞𝐬𝐭𝐂𝐫𝐢𝐜𝐤𝐞𝐭 🇮🇳 🏏 🇬🇧
— Kapil Pratap Singh (@kapil9994) March 9, 2024