"कप्तान कौर, आपके जैसा नहीं कोई और", हरमनप्रीत कौर ने गुजरात के खिलाफ जीत का SIX लगाकर लूटी महफिल

author-image
Mohit Kumar
New Update
"कप्तान कौर, आपके जैसा नहीं कोई और", Harmanpreet Kaur ने गुजरात के खिलाफ जीत का SIX लगाकर लूटी महफिल

WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) की शुरुआत से पहले रनों की तलाश कर रही हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने मानो सारे रन लीग के लिए ही बचा कर रखे थे। लगातार 2 मुकाबलों में मैच जिताऊ पारी खेलने वाली मुंबई इंडियंस की कप्तान ने साबित कर दिया कि आखिर उन्हें क्यों बड़े मैच का खिलाड़ी माना जाता है। गुजरात जाइनट्स के खिलाफ जब उनकी टीम पर जरा सी आंच आई तो हरमन दीवार बनकर खड़ी रही और छक्का मारकर अपनी टीम को जीत की दहलीज पार कराई, जिसके बाद उनकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है।

शानदार फॉर्म में है Harmanpreet Kaur

MI vs DC Highlights

मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग 2024 में लगातार 2 मैचों में जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल के शीर्ष स्थान पर अपनी जगह बना ली है। दोनों ही मैचों में हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) का बल्ला गरजा है, दिल्ली के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 34 गेंदों में 55 रन की धुआंधार पारी खेली तो आज यानि 25 फरवरी को गुजरात के खिलाफ 41 गेंदों में 46 रन बनाए। वो भी तब जब उन्हें दूसरे छोर से कुछ खास साथ नहीं मिल रहा था।

Harmanpreet Kaur ने छक्का मारकर दिलाई जीत

WPL 2024: 23 चौके-2 छक्के, हरमनप्रीत कौर ने आखिरी गेंद पर SIX लगाकर गुजरात से छीनी जीत, मुंबई ने 6 विकेटों से जाइनट्स को चटाई धूल WPL 2024: 23 चौके-2 छक्के, हरमनप्रीत कौर ने आखिरी गेंद पर SIX लगाकर गुजरात से छीनी जीत, मुंबई ने 6 विकेटों से जाइनट्स को चटाई धूल

बैंगलोर में हुए इस मैच में गुजरात की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए 126 रन बनाए गए थे। वहीं इसका जवाब देने के लिए उतरी मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया(7) और हैली मैथ्यूज कुछ(7) खास योगदान नहीं दे पाए। इसके बाद नताली सीवर ब्रन्ट(22) भी रन आउट का शिकार हो गईं। एमिलिया कर की ओर से 31 रन की पारी खेली गई।

लेकिन वो भी अंत तक टिकने में कामयाब नहीं हो पाई। ऐसे में एक छोर संभाले हुए हरमन (Harmanpreet Kaur) ने ना सिर्फ मुंबई की जीत को सुनिश्चित किया बल्कि छक्का मारकर यादगार भी बना दिया। सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस की कप्तान की इस पारी को जमकर सराहा जा रहा है। जिसका एक नमूना आप नीचे देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें“बल्ला नहीं बेलन चलाओ”, मुंबई के खिलाफ सिर्फ 126 रन पर सिमटी गुजरात की महिला टीम, तो फैंस ने उड़ाया मजाक

यहां देखें फैंस के रिएक्शन - 

https://twitter.com/Kashi_adit/status/1761804667074351419

यह भी पढ़ें - 23 चौके-3 छक्के, हरमनप्रीत कौर ने SIX लगाकर गुजरात से छीनी जीत, मुंबई ने 6 विकेटों से जाइनट्स को चटाई धूल

harmanpreet kaur Mumbai Indians WPL 2024