"औरतों की मोहम्मद सिराज", एलिस पैरी ने मुंबई के खिलाफ झटके 6 विकेट, तो झूम उठे RCB फैंस, दिए गजब रिएक्शन

author-image
Mohit Kumar
New Update
"औरतों की मोहम्मद सिराज", Ellyse Perry ने मुंबई के खिलाफ झटके 6 विकेट, तो झूम उठे RCB फैंस, दिए गजब रिएक्शन

RCB vs MI: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तेज गेंदबाज एलिस पैरी (Ellyse Perry) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) के इतिहास का सबसे बेहतरीन स्पेल मुंबई के खिलाफ फेंका। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जब आरसीबी गतविजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान में उतरी तो उनके सिर प्लेऑफ़ में एंट्री करने की तलवार लटक रही थी।

ऐसे में एलिस पैरी ने 6 विकेट लेकर विरोधी टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी, जिसके चलते पलटन सिर्फ 113 रन ही बना सकी। वहीं इस शानदार गेंदबाजी मुजायरे ने सोशल मीडिया पर भी भौकाल मचा कर रख दिया। सभी क्रिकेट प्रेमी खास तौर से भारतीय फैंस ने उनके इस कारनामे पर बेहद अतरंगी रिएक्शन दिए।

Ellyse Perry ने रचा इतिहास

publive-image

आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका ये फैसला चौंकाने वाला था क्योंकि आखिरी 3 मैचों में टॉस जीतकर सभी कप्तानी ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन स्मृति के इस दांव के साथ एलिस पैरी (Ellyse Perry) ने अपनी 24 गेंदों के साथ न्याय कर दिया। क्योंकि तेज गेंदबाज ने 6 विकेट लेकर महिला प्रीमियर के इतिहास का सबसे शानदार गेंदबाजी फिगर भी अपने नाम किया। उनसे पहले उन्हीं की साथी शोभा आशा ने 5 विकेट लेकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

ऐसे उड़ाई मुंबई की धज्जियां 

publive-image

एलिस पैरी (Ellyse Perry) के विकेट चटकाने का सिलसिला 9वें ओवर से शुरू हुआ था। जहां उन्होंने सबसे पहले इस मैच में ओपनिंग करने आईं सजीवन सजना(30) को पवेलियन की राह लौटाया। वहीं फिर इसके अगली ही गेंद पर पैरी ने मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर को बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड कर दिया। एलिस का ये जलवा यहीं नहीं रुका इसके बाद अपने अगले ओवर में उन्होंने फिर 3 गेंदों के भीतर ही एमिलिया कर(2) और अमनजोत कौर(4) का भी विकेट हासिल किया।

इन 2 ओवर के बाद भी उन्होंने मुंबई के बल्लेबाजों को चैन नहीं लेने दिया। पैरी ने फिर अपने आखिरी ओवर में पूजा वस्त्रकर(6) को अपना शिकार बनाया फिर चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर सेट हो चुकीं नताली सीवर ब्रन्ट(10) को LBW कर दिया। एलिस पैरी (Ellyse Perry) की शानदार गेंदबाजी के बाद भारतीय फैंस ने गजब अंदाज में उनकी तारीफ की। जिसमें से एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि 'सांस तो लेने दे बहन' तो एक और फैन ने लिखा 'ये तो औरतो की मोहम्मद सिराज है' बाकी रिएक्शन आप नीचे देख सकते हैं।

यहां देखें फैंस के रिएक्शन - 

https://twitter.com/chikuone8/status/1767572744206725169

Ellyse Perry दिलाएगी प्लेऑफ़ का टिकट

एलिस पैरी (Ellyse Perry) के द्वारा 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 6 विकेट हासिल किए गए, ये आरसीबी के प्लेऑफ़ में जाने के लिए निर्णायक है। क्योंकि फिलहाल 3 जीतो के साथ तीसरे स्थान पर ही है। ये उनका लीग स्टेज का आखिरी मैच है ऐसे में बैंगलोर 8 अंक हासिल कर मुंबई और दिल्ली के साथ प्लेऑफ़ में जगह बनाना चाहेगी। क्योंकि चौथे और 5वें स्थान पर बैठी यूपी और गुजरात 8 अंकों तक नहीं पहुंच पाएगी।

यह भी पढ़ें“उसे हर हाल में खिलाना चाहिए”, इस भारतीय खिलाड़ी को T20 वर्ल्ड कप में शामिल करने की उठी मांग, सरहद पार से आया संदेश

Ellyse Perry Mumbai Indians RCB Royal Challengers Bangalore RCB vs MI