"नाम दिनेश, काम विशेष", दिनेश कार्तिक ने 35 गेंदों में 83 रन जड़कर सोशल मीडिया पर लूटी महफ़िल, फैंस ने लुटाया गजब प्यार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"नाम दिनेश, काम विशेष", दिनेश कार्तिक ने 35 गेंदों में 83 रन जड़कर सोशल मीडिया पर लूटी महफ़िल, फैंस ने लुटाया गजब प्यार

सोमवार की रात दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल जीत लिया। 15 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी भूचाल ला दिया। भले ही आरसीबी मुकाबला हार गई, लेकिन दिनेश कार्तिक ने मैच अपनी टीम के नाम करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। इसलिए फैंस उनकी इस जुझारू पारी से बेहद खुश हुए और सोशल मीडिया पर उनकी (Dinesh Karthik) तारीफ़ों के पुल बांधते दिखाई दिए।

फ़ाफ डु प्लेसिस ने जड़ा अर्धशतक

  • शुक्रवार को आईपीएल 2024 का 30वां मुकाबला खेला गया, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत हुई। एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम इस रोमांचक मुकाबले का गवाह बना।
  • टॉस जीतकर घरेलू कप्तान फ़ाफ डु प्लेसिस ने पहले बल्लेबाजी के लिए हैदराबाद को न्योता दिया, जिसके बाद ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन ने गए बैंगलुरु के गेंदबाजों की कुटाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
  • हालांकि, इसकी शुरुआत अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने की। दोनों बल्लेबाजों ने आक्रमक बल्लेबाजी का रवैया अपनाते हुए पहले नौ ओवर में टीम के स्कोरबोर्ड को 100 के पार पहुंचा दिया।

Dinesh Karthik ने खेली सनसनीखेज पारी

  • लेकिन 8.1 ओवर में अभिषेक शर्मा रीस टॉप्ली की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए। इसके बाद हेनरिक क्लासेन बल्लेबाजी के लिए आए और आती ही तूफ़ानी बल्लेबाजी शुरू कर दी।
  • ट्रेविस हेड (102) के शतक और हेनरिक क्लासेन (67) के अर्धशतक की मदद से SRH ने 3 विकेट के खोकर 288 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में विराट कोहली और फ़ाफ डु प्लेसिस ने भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को अच्छी शुरुआत दिलाई।
  • दोनों ने पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की। मगर 6.2 ओवर में विराट कोहली को आउट कर मयंक मार्कंडे ने अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई। यह विकेट गिर जाने के बाद आरसीबी की पारी लड़खड़ा गई।

RCB के हाथ लगी 25 रन से हार

  • फ़ाफ डु प्लेसिस भी 9.3 ओवर में 62 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए। 121 रन के स्कोर पर बैंगलुरु की आधी टीम आउट हो गई। ऐसे में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने मोर्चा संभाला और छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए धमाल मचा दिया।
  • उन्होंने 230+ के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 35 गेंदों का सामना करते हए 83 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और सात छक्के निकले।
  • डीके की इस पारी की मदद से RCB 262 रन बनाने में कामयाब रही। लेकिन उसको 25 रन से हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं, फैंस दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की पारी से बेहद खुश हुए।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Dinesh Karthik की तारीफ़ों के फैंस ने बांधे पुल 

https://twitter.com/PATILCRICKET18/status/1779929686505894216

https://twitter.com/krv6411/status/1779929699252355210

https://twitter.com/IamSonu____/status/1779929832060772583

https://twitter.com/pjha2000/status/1779929834325753983

Virat Kohli Dinesh Karthik RCB vs SRH IPL 2024