Dhruv Jurel - Ashwin: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच रांची में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारतीय टीम पहली पारी में 307 रन बनाकर आल ऑउट हो गई. विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने 90 रनों का बेहतरीन पारी खेली, जिसके वजह से इंग्लैंड को 46 रनों की ही बढ़त मिल सकी.
वहीं तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 145 रनों पर ढेर हो गई. जिसका पूरा श्रेय कुलदीप यादव (4) और आर अश्विन (Ashwin) (5) को जाता है. जिन्होंने 9 विकेट लेकर इंग्लिश टीम को बैक फुट पर धकेल दिया. जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर ध्रुव जुरेल समेत अश्विन-कुलदीप की भी जमकर तारीफ की गई.
Dhruv Jurel ने बल्ले से और Ashwin-कुलदीप फिरकी से बरपाया कहर
भारत को इस जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य मिला है. दूसरी पारी में भारत को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 ओवर बल्लेबाजी करने के लिए आना पड़ा. जिसमें रोहित शर्मा 24 और यशस्वी जायवाल 16 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए है. भारत को जीत के लिए अभी भी 152 रनों की जरूरत है. बता दें कि इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 145 रनों पर ढेर हो गई. जिसमें जैक क्रॉली ने सर्वाधिक 60 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सका.
भारतीय स्पिन गेंदबाजी इंग्लैंड के लिए काल साबित हुई. टीम इंडिया के सबसे अनुभवी स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) ने अपनी फिरकी जा जादू दिखाते हुए 5 विकेट चटक लिए. वहीं दूसरी और चाइनमैन के नाम से मशहूर कुलदीप यादव ने अपना जलवा दिखाया और 4 विकेट अपने खाते में जोड़ लिए. इन दोनों खिलाड़ियों कुल दूसरी पारी में 11 इंग्लिश बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जबकि बल्लेबाजी में ध्रुव जरेल (Dhruv Jurel) ने 90 रनों को पारी खेलकर टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
सोशल मीडिया पर फैंस कुछ ऐसे दिए रिएक्शन
5 wickets ki aadat hai ab anna ko
— Ankit Verma (@TechAndCricket) February 25, 2024
Goat of spin the ball 🔥🔥🔥
— P R A S A N G (@Prasang_) February 25, 2024
He is the greatest test player for India🔥 pic.twitter.com/dydBrGxMyg
— White Knight 🦇 (@santhoshtiger14) February 25, 2024
🥵 Our spinners were too hot to handle for England.
— The Bharat Army (@thebharatarmy) February 25, 2024
📷 Getty • #RavichandranAshwin #RavindraJadeja #KuldeepYadav #INDvENG #INDvsENG #TeamIndia #BharatArmy #COTI🇮🇳 pic.twitter.com/9mQLuwvi7M
https://twitter.com/Gssports25/status/1761702993475272963
#INDvENG टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में यह तो तय हो गया है कि #JeetegaINDIA ही। पहले #Dhruv और #KuldeepYadav फिर अश्विन की जबरदस्त बॉलिंग ने भारत के पक्ष में माहौल बना दिया है। All the best #TeamIndia for #INDvsENGTest बस 192 रन ही तो बनाने हैं। #JeetegaBharat pic.twitter.com/Khz6GXUQlM
— डॉ. संजीव मिश्र (@drsanjivkmishra) February 25, 2024
Kuldeep Yadav + Ravichandran Ashwin + Ravindra Jadeja = Deadly🔥#INDvENG #KuldeepYadav #RavichandranAshwin pic.twitter.com/vuMJrsp9OM
— Satish Mishra 🇮🇳 (@SATISHMISH78) February 25, 2024
https://twitter.com/asghar_muh88722/status/1761704904752570705
He deserves this. What a player
— 𝐊𝐨𝐡𝐥𝐢𝐧𝐚𝐭!𝟎𝐧_👑🚩 (@bholination) February 25, 2024
यह भी पढ़े: चेतेश्ववर पुजारा के साथ हुई नाइंसाफी पर विदेश से उठी आवाज, इस दिग्गज खिलाड़ी ने BCCI को लगाई फटकार