"90 रन की पारी, 100 शतक पर भारी", ध्रुव जुरेल के 90 रन पर भारतीय फैंस ने जमकर लुटाया प्यार, अश्विन-कुलदीप ने भी लूटी महफिल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"90 रन की पारी, 100 शतक पर भारी", Dhruv Jurel के 90 रन पर भारतीय फैंस ने जमकर लुटाया प्यार, Ashwin-कुलदीप ने भी लूटी महफिल

Dhruv Jurel - Ashwin: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच रांची में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारतीय टीम पहली पारी में 307 रन बनाकर आल ऑउट हो गई. विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने 90 रनों का बेहतरीन पारी खेली, जिसके वजह से इंग्लैंड को 46 रनों की ही बढ़त मिल सकी.

वहीं तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 145 रनों पर ढेर हो गई. जिसका पूरा श्रेय कुलदीप यादव (4) और आर अश्विन (Ashwin) (5) को जाता है. जिन्होंने 9 विकेट लेकर इंग्लिश टीम को बैक फुट पर धकेल दिया. जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर ध्रुव जुरेल समेत अश्विन-कुलदीप की भी जमकर तारीफ की गई.

Dhruv Jurel ने बल्ले से और Ashwin-कुलदीप फिरकी से बरपाया कहर

publive-image Team India

भारत को इस जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य मिला है. दूसरी पारी में भारत को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 ओवर बल्लेबाजी करने के लिए आना पड़ा. जिसमें रोहित शर्मा  24 और यशस्वी जायवाल 16 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए है. भारत को जीत के लिए अभी भी 152 रनों की जरूरत है. बता दें कि इंग्लैंड की टीम  दूसरी पारी में 145 रनों पर ढेर हो गई. जिसमें जैक क्रॉली ने सर्वाधिक 60 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सका.

भारतीय स्पिन गेंदबाजी इंग्लैंड के लिए काल साबित हुई. टीम इंडिया के सबसे अनुभवी स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) ने अपनी फिरकी जा जादू दिखाते हुए 5 विकेट चटक लिए. वहीं दूसरी और चाइनमैन के नाम से मशहूर कुलदीप यादव ने अपना जलवा दिखाया और 4 विकेट अपने खाते में जोड़ लिए. इन दोनों खिलाड़ियों कुल दूसरी पारी में 11 इंग्लिश बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जबकि बल्लेबाजी में ध्रुव जरेल (Dhruv Jurel) ने 90 रनों को पारी खेलकर टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

सोशल मीडिया पर फैंस कुछ ऐसे दिए रिएक्शन

https://twitter.com/Gssports25/status/1761702993475272963

https://twitter.com/asghar_muh88722/status/1761704904752570705

यह भी पढ़ेचेतेश्ववर पुजारा के साथ हुई नाइंसाफी पर विदेश से उठी आवाज, इस दिग्गज खिलाड़ी ने BCCI को लगाई फटकार

kuldeep yadav ashwin Ind vs Eng Dhruv Jurel