"अब भी क्या जरूरत थी", सिर्फ 2 गेंद खेलने मैदान पर आए एमएस धोनी, तो फैंस ने लगा डाली CSK की क्लास

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SRH vs CSK: "अब भी क्या जरूरत थी", सिर्फ 2 गेंद खेलने मैदान पर आए MS Dhoni, तो फैंस ने लगा डाली CSK की क्लास

शुक्रवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के 18वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (SRH vs CSK) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 166 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने अपनी शानदार गेंदबाजी में चेन्नई टीम को बांधे रखा, जिसकी वजह से उनके लिए मुकाबले (SRH vs CSK) में रन बनाना मुश्किल साबित हुआ। इस बीच सीएसके टीम मैनेजमेंट कुछ ऐसा फैसले लिए, जिनके कारण टीम बुरी हालत में नजर आई। लिहाजा, खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

SRH vs CSK: चेन्नई ने बनाए 165 रन

  • 5 अप्रैल को आईपीएल 2024 का 18वां मुकाबला खेला गया, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को चुनौती दी। हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ।
  • टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई ऋतुराज गायकवाड की टीम ने 165 रन बनाए। इस दौरान कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शिवम दुबे ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। लेकिन वह भी अर्धशतक नहीं जड़ पाए।
  • लिहाजा, इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज विपक्षी टीम के बल्लेबाजी पर हावी होते नजर आए। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैनेजमेंट ने एक ऐसा फैसला लिया, जिसको देखकर सब हैरान हो गए।

3 गेंद शेष रहते आए MS Dhoni

  • दरअसल, सीएसके ने 127 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी एमएस धोनी बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आएंगे और ताबड़तोड़ बल्लेबाज कर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाएंगे।
  • लेकिन ऐसा नहीं हुआ और रवींद्र जडेजा को निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। हालांकि, फिनिशर के रोल में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और 23 गेंदों पर 31 रन ही बना सके।
  • सीएसके की टीम मैनेजमेंट के इस निर्णय पर फैंस का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने पूरी टीम समेत खिलाड़ियों को भी ट्रोल किया है। इसी के साथ बताते हुए चले कि चेन्नई की ओर से रचिन रवींद्र ने 12 रन बनाए, जबकि ऋतुराज गायकवाड 26 रन बनाकर आउट हुए।
  • अजिंक्य रहाणे के बल्ले से 35 रन नुजके। शिवम दुबे 45 रन के साथ टीम के हाई स्कोरर रहे। डेरील मिचेल ने 13 रन की पारी खेली। एमएस धोनी दो गेंदों पर एक रन जड़कर नाबाद रहे।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

SRH vs CSK: फैंस ने किया चेन्नई मैनेजमेंट को ट्रोल

https://twitter.com/india__humanity/status/1776268392284012993

https://twitter.com/topgun_197/status/1776234822295580848

https://twitter.com/ameye_17/status/1776268277578121636

https://twitter.com/Ronak38689/status/1776268856652398696

https://twitter.com/zindagijhandx/status/1776268768215191849

MS Dhoni pat cummins SRH vs CSK IPL 2024