T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ही बनेगी चैंपियन! पाकिस्तान से जुड़ा है खास कनेक्शन

author-image
Pankaj Kumar
New Update
T20 World Cup 2024 में भारतीय टीम ही बनेगी चैंपियन! पाकिस्तान से जुड़ा है खास कनेक्शन

T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 का आगाज 2 जून से हो चुका है. जैसे जैसे मैच खेले जा रहे हैं विश्व कप का रोमांच बढ़ता जा रहा है. भारतीय टीम (Team India) ने जहां आयरलैंड को हराकर जीत के साथ विश्व कप की शुरुआत की है वहीं पाकिस्तान को अपने पहले मैच में अमेरिका से हार का सामना करना पड़ा है. फैंस के बीच सबसे बड़ा उत्साह इस बात को लेकर है कि विश्व कप 2024 का विजेता कौन होगा. इसको लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो भारत को अगला चैंपियन बता रही है. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है...

T20 World Cup 2024: भारतीय टीम बनेगी चैंपियन

  • सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. इस पोस्ट के माध्यम से ये कहा जा रहा है कि टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की विजेता भारतीय टीम बनेगी.
  • भारत की जीत का कनेक्शन पाकिस्तान से जोड़ा जा रहा है. कहा जा रहा है कि पाकिस्तान 2007 में खेले गए टी 20 विश्व कप में पहला मैच टाई के बाद हारी थी और फिर भारत चैंपियन बना था.
  • इस विश्व कप में भी पाकिस्तान ने अमेरिका से टाइ खेलने के बाद मैच गंवाया है. इसलिए भारतीय टीम चैंपियन के रुप में उभर सकती है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान नहीं, बल्कि इस टीम से भारत को रहना होगा सतर्क, 1 गलती और खत्म हो जाएगा ट्रॉफी जीतने का सपना

किसके खिलाफ मैच हारी थी पाकिस्तान?

  • टी 20 विश्व कप 2007 में पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ टाई खेलने के बाद हार का सामना करना पड़ा था. दोनों टीमों ने 141 रन बनाए थे और मैच ड्रॉ हो गया था. उस समय सुपरओवर का नियम नहीं था.
  • इसलिए परिणाम के लिए बॉल आउट नियम का इस्तेमाल किया गया. दोनों टीमों के 5-5 खिलाडियों को बारी बारी से विकेट पर हिट करना था. ज्यादा हिट के आधार पर मैच का परिणाम था.
  • पाकिस्तान के एक भी खिलाड़ी विकेट को हिट नहीं कर सके. भारत ने ये मैच 3-0 से जीता था. इसके बाद फाइनल में दोनों टीमें भिड़ी थी और भारत चैंपियन बनी थी.

9 जून को होगा मुकाबला

  • भारत और पाकिस्तान के बीच टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में ग्रुप स्टेज का मैच 9 जून को होना है. ये मैच न्यूयॉर्क के नासाऊ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है.
  • इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस काफी रोमांचित हैं. भारत ने अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ जीता था तो वहीं पाकिस्तान को अमेरिका के खिलाफ शर्मनाक हार झेलनी पड़ी.
  • देखना होगा 9 जून को क्रिकेट का रोमांच दिखता है या फिर एक साधारण मैच फैंस देखेंगे.

ये भी पढ़ें- हार्दिक नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी 1 झटके में खत्म कर सकता है शिवम दुबे का करियर, राजनीति के चलते नहीं मिलता मौका

team india IND vs PAK T20 World Cup 2024