Shubman Gill: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. पहले बैटिंग करते हुए गुजरात ने 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए. जीटी के लिए सबसे अच्छी बात रही कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का फॉर्म में लौटना. जी हां...गिल का बल्ला इस मैच में जमकर बोला और ऐसा बोला कि पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की शामत आ गई.
शतक का मौका चूके Shubman Gill
- शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पिछले तीन मैचों में कोई बड़ी पारी नहीं खेली थी और इस वजह से गुजरात के खेमे में उनको लेकर चिंता थी.
- गिल ने फॉर्म में लौटने के लिए अपना सबसे पसंदीदा नरेंद्र मोदी स्टेडियम यानी होम ग्राउंड चुना.
- गिल शुरुआत से ही पंजाब के गेंदबाजों पर अटैकिंग मोड में दिखे और लगातार गिरते विकेटों के बीच विकेटों 48 गेंदों पर 89 रन की नाबाद पारी खेली.
- इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके लगाए.
WELL PLAYED, CAPTAIN GILL...!!!! 💥
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 4, 2024
89* (48) with 6 fours and 4 sixes against PBKS at the Narendra Modi Stadium. A solid knock by Shubman, he played throughout the innings and ensured a great total. 👌 pic.twitter.com/dG8P51AabO
First of many as a captain for Shubman Gill! 🫡#AavaDe | #GTKarshe | #TATAIPL2024 | #GTvPBKS pic.twitter.com/Gkuy9XAyBQ
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 4, 2024
Shubman Gill is pure class, what a shot ❤️pic.twitter.com/7gfQf9zgp4
— Shubman Gang (@ShubmanGang) April 4, 2024
OH MY GOD! THAT IS PHENOMENAL BY SHUBMAN GILL 🔥🔥🔥
— Farid Khan (@_FaridKhan) April 4, 2024
And another one! Magical shots from Gill off Rabada ❤️ #IPL2024 #tapmad #HojaoADFree pic.twitter.com/6NrnOEH5Bv
Shubman Gill 🔥 pic.twitter.com/uEc82pXpMK
— Chhotu (@badachhotu) April 4, 2024
सुदर्शन और तेवतिया की तूफानी पारी
- शुभमन गिल (Shubman Gill) के अलावा साई सुदर्शन और राहुल तेवतिया ने भी छोटी लेकिन बेहद अहम पारी खेली. साई सुदर्शन ने 19 गेंदों में 33 रन बनाए.
- इस पारी में उन्होंने शानदार 6 चौके लगाए. गिल और सुदर्शन ने 53 रन की साझेदारी भी की.
- इसके बाद राहुल तेवतिया ने भी पंजाब के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की. राहुल ने 8 गेंदों में 3 चौके और एक छक्का लगाते हुए नाबाद 26 रन बनाए.
https://twitter.com/ABDszn17/status/1775906667932344757
Rahul Tewatia with a fine cameo 💪
— IndianPremierLeague (@IPL) April 4, 2024
Providing the finishing touches 👏👏
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #GTvPBKS | @gujarat_titans pic.twitter.com/skzev6ADk1
ये भी पढ़ें- VIDEO: रिंकू सिंह ने 150KMPH वाले अफ्रीकी गेंदबाज का बनाया मजाक, 1 ओवर में कूटे 26 रन तो शाहरुख की भी छूट गई हंसी
पंजाब के लिए मुश्किल बढ़ी
- टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला पंजाब किंग्स के लिए गलत साबित हुआ.
- गेंदबाज गुजरात के बल्लेबाजों खासकर शुभमन गिल, साई सुदर्शन और राहुल तेवतिया पर नियंत्रण लगाने में नाकाम रहे. गुजरात ने 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बना दिए हैं.
- 200 का लक्ष्य हासिल करना पंजाब के लिए आसान नहीं रहने वाला है. लगातार 3 मैच गंवा चुकी पंजाब अगर ये मुकाबला भी हारती है तो फिर उसके लिए प्लेऑफ में पहुँचना काफी मुश्किल हो जाएगा.
- पंजाब अगर ये मैच गंवाती है तो फिर उसे हर मैच जीतना होगा जो बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है.
- बता दें कि सीजन का पहला मुकाबला दिल्ली के खिलाफ जीतने के बाद पंजाब ने लगातार 3 मैच गंवाए हैं.
ये भी पढ़ें- SRH vs CSK: हैदराबाद में घुसकर SRH के खिलाफ धोनी इस मास्टरप्लान को देंगे अंजाम, ऐसी हो सकती है सीएसके की प्लेइंग-XI