SOA vs TAS: 436 रन का लक्ष्य, सिर्फ इतने रनों पर ढेर हो गई ऑस्ट्रेलिया, इस छोटी सी टीम ने कंगारूओं को रौंदकर दर्ज की ऐतिहासिक 

author-image
Pankaj Kumar
New Update
SOA vs TAS: 436 रन का लक्ष्य, सिर्फ इतने रनों पर ढेर हो गई ऑस्ट्रेलिया, इस छोटी सी टीम ने कंगारूओं को रौंदकर दर्ज की ऐतिहासिक 

SOA vs TAS: विश्व कप 2023 के बीच ऑस्ट्रेलिया में मार्श कप खेली जा रही है. 50 ओवर फॉर्मेट में हो रहे इस टूर्नामेंट का रोमांच भी विश्व कप से कम नहीं है. 8 अक्टूबर को साउथ ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया के बीच खेले गए मैच में न जाने कितने रिकॉर्ड टूट गए. तस्मानिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ ऑस्ट्रेलिया को 436 रन का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार शुरुआत की और एक समय जीत दर्ज करती हुई दिख रही थी लेकिन 46.4 ओवर में 398 पर ही सिमट गई और ये मैच 37 रन से हार गई. हालांकि ये मैच साउथ ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क की तूफानी और रिकॉर्ड पारी के लिए लंबे समय तक याद किया जाएगा.

जैक फ्रेजर मैकगर्क ने मचाया कोहराम

Jake Fraser-McGurk Jake Fraser-McGurk

436 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए जैक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने एक तूफानी और यादगार पारी खेली. इस बल्लेबाज ने सिर्फ 38 गेंदों में 13 छक्के और 10 चौके लगाते हुए 125 रन की पारी खेली. इस पारी के दौरान मैकगर्क जबतक क्रीज पर रहे गेंद गेंदबाज के हाथ से छूटने के बाद सीधे बाउंड्री को छूती रही या बाउंड्री के पार जाती रही.

एबी डीविलियर्स का तोड़ा रिकॉर्ड

Jake Fraser-McGurk Jake Fraser-McGurk

जैक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने अपनी इस पारी के दौरान एबी डिविलियर्स के 50 ओवर वाले मैच में 31 गेंदों पर शतक जड़ने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. मैकगर्क ने सिर्फ 29 गेंदों पर शतक जड़ते हुए साउथ अफ्रीका पूर्व कप्तान का 8 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.

तस्मानिया ने 36 रनों से दर्ज की ऐतिहासिक जीत

SOA vs TAS SOA vs TAS

साउथ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला लिया था. तस्मानिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 435 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. तस्मानिया के लिए कप्तान जॉर्डन सिल्क ने 85 गेंदों पर 116, विकेटकीपर बल्लेबाज कालेब ज्वेल ने 52 गेंदों पर 90 और मेरालिस्टर राइट ने 31 गेंदों पर 51 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका से भी ज्यादा कमजोर हुई ऑस्ट्रेलिया टीम, अब भारत का ये सबसे बड़ा दुश्मन खिलाड़ी हुआ चोटिल  

Jake Fraser McGurk