Lanka Premier League: श्रीलंका में इस समय लंका प्रीमियर लीग 2023 खेली जा रही है. बता दें कि लीग की शुरुआत 30 जुलाई से हो चुकी है. इसी बीच आज लीग का दूसरा मैच खेला गया. इसी बीच लंका प्रीमियर लीग में एक अप्रत्याशित घटना घटी. एक तरफ जब मैच चल रहा था तो मैदान में एक सांप घुस आया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Lanka Premier League के मैच में घुसा सांप
दरसअल लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) में सोमवार 31 जुलाई को लीग का दूसरा मैच गॉल टाइटन्स और दांबुला ऑरा के बीच खेला गया. इस दौरान मैच के बीच में एक अप्रत्याशित घटना देखने को मिली. खेले जा रहे मैच में अचानक मैदान में एक सांप घुस आया. जिसके कारण मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. अब इस मैच से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियो नीचे देखा जा सकता है.
यहां वीडियो देखें
Snake stops play for sometime in Lanka Premier League.#LPL23 pic.twitter.com/rdRDCgCRpS
— SportsTime247 (@sportstime_247) July 31, 2023
सांप को देखकर भाग खड़े हुए खिलाड़ी
बता दें कि यह घटना दूसरी पारी शुरू होने के कुछ देर बाद ही घटी. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दांबुला ऑरा की पारी चल रही है, इस दौरान कुसल परेरा और धनंजय डी सिल्वा बल्लेबाजी कर रहे हैं. तभी मैदान के एक हिस्से में बाउंड्री से एक सांप निकाला गया. इस सांप की तस्वीरें और वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि यह काफी बड़ा और खतरनाक है. जैसे ही मैदान में सांप नजर आया तो खिलाड़ी भाग खड़े हुए. ग्राउंड स्टाफ तुरंत सतर्क हो गया और सांप को सीमा रेखा की ओर खदेड़ दिया.
दासुन शनाका ने किया शानदार काम
इसके अलावा लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) में खेले जा रहे गॉल टाइटंस और दांबुला ऑरा के बीच खेले गए मैच की बात करें तो गॉल टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए. टीम के लिए दासुन शनाका (42) और भानुका राजपक्षे (48) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। साथ ही इस मैच में दासुन शनाका ने गेंदबाजी में भी शानदार खेल दिखाया. इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में 3 विकेट लिए और इस दौरान सिर्फ 19 रन दिए.
यह भी पढ़ें: हो गया ऐलान! वर्ल्ड कप 2023 खत्म होते ही राहुल द्रविड़ की होगी छुट्टी, ये दिग्गज बनेगा टीम इंडिया का नया हेड कोच